Lord krishna quotes hindi
राधा मुरली-तान सुनावें
छीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें
*जय श्री राधे कृष्णा!!
राधा कहती है दुनियावालों से!!
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है!
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया!!
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया!
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,!!
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे!
Quotes of lord krishna in hindi
जय श्रीराधे राधे !
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है , गोकुल ज़िनका धाम है !
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा , बारम्बार प्रणाम है !!
आपके भीतर के अवगुणों से आप का महत्व कम नहीं होता
बस उनसे मुक्त होने का और संसार की भलाई की ओर
प्रस्थान करने का प्रयास कीजिए!!
अगर आप किसी को छोटा देख रहे हो
तो आप उसे या तो दूर से देख रहे हो या
तो अपने भीतर के अहंकार से!!
Quotes of lord krishna in hindi
जो मनुष्य जीभ पाकर भी श्रीराधा कृष्ण का कीर्तन नहीं करता है
वह दुर्बुद्धि मनुष्य मोक्ष की सीढ़ी पाकर भी
उस पर चढ़ने की चेष्टा नहीं करता
अगर आपको कोई अच्छा लगता है
तो अच्छा वह नहीं बल्कि अच्छे आप हो
क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली नजर आपके पास है
जिस पर राधा को मान हैं
जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं
वो दिन कभी न आए,
हद से ज्यादा गरूर हो जाये,
बस इतना झुका कर रखना,
“मेरे कन्हैया”
की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये.