555+ Best Quotes of lord krishna in hindi | श्री कृष्ण कोट्स ईन हिंदी

Lord krishna images with quotes in hindi

जन्माष्टमी के इस अवसर पर !
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप !!
पर !! और आपके पूरे परिवार पर हमेशा !
बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी !!

पलकें झुकें और नमन हो जाए !
मस्तक झुके और वंदन हो जाए !!
ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया !
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए !!

नंदांचे घर आनंद भोयो !
जोंग नंद यांचे घर गोपाळ गायू !!
जय हो मुरलीधर गोपाल की !
जय हो कन्हैया लाल की !!

Quotes of lord krishna in hindi

नन्द के घर आनन्द भयो !
जो नन्द के घर गोपाल गयो !!
जय हो मुरलीधर गोपाल की !
जय हो कन्हैया लाल की !!

राधा की चाहत है कृष्णा !
उसके दिल की विरासत है कृष्णा !!
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा !
दुनिया तो फिर भी कहती है !!
राधे-कृष्णा राधे-कृष्णा !

हाथी घोड़ा पालकी !
जय कन्हैया लाल की !!
शुभ जन्मआष्ट्मी !

Quotes of lord krishna in hindi

कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे !
चरणों में बैठा के तार दे !!
जय श्री कृष्ण !

राधे जी का प्रेम’ मुरली की मिठास !
माखन का स्वाद’ गोपियों का रास !!
इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास !

Quotes of lord krishna in hindi

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा !
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा !!

माखन चोर नन्द किशोर !
बांधी जिसने प्रीत की डोर !!
हरे कृष्ण हरे मुरारी !
पूजती जिन्हें दुनिया सारी !!
आओ उनके गुण गाएं !
सब मिल के जन्माष्टमी मनाये !!

Leave a Comment