555+ Best Quotes of lord krishna in hindi | श्री कृष्ण कोट्स ईन हिंदी

Lord krishna good morning quotes in hindi

जन्माष्टमी के इस अवसर पर!
हम ये कामना करते हैं कि!!
श्री कृष्ण की कृपा आप पर!
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे!!

न द्वारका में मिले विराजे!
बिरज की गलियों में भी नही हो!!
न योगियों के हो ध्यान में तुम!
अहं जड़े ज्ञान में नही हो!!
तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन!
मगर इसे ये ख़बर नही हैं!!
बस एक मेरा है भाग्य मोहन!
अगर कहीं हो तो तुम यही हो!!

जग में सुंदर है दो नाम!
चाहे कृष्ण कहो या राम!!

Quotes of lord krishna in hindi

पलकें झुकें और नमन हो जाए!
मस्तक झुके और वंदन हो जाए!!

ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया कि!
आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए!!

द्वारका से लेकर बृज तक!
तुम्हें ये जग ढूंढता है कान्हा!
मचा है आज हर गलियों में ये शोर!!
माखन चुराने आ रहे हैं कान्हा!
शुभ जन्माष्टमी!!

Quotes of lord krishna in hindi

कृष्ण जिनका नाम!
गोकुल जिनका धाम है!!
ऐसे श्री कृष्ण भगवन को!!
हम सब का प्रणाम!
Happy Janmashtami!

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो !
दिल की हर इच्छा पूरी होगी !!
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ !!l
उनकी महिमा !!
जीवन खुशहाल कर देगी !

Quotes of lord krishna in hindi

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती !
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती !!
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का !
वरना गोरी राधा !!
सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती !!

गाय का माखन ‘ यशोधा का दुलार !
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार !!
सावन की बारिश और भादों की बहार !
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best True love miss you shayari in hindi
  2. Best Good night quotes in hindi
  3.  Best Success quotes in hindi
  4. Best happy holi shayari in hindi

Leave a Comment