555+ Best Quotes of lord krishna in hindi | श्री कृष्ण कोट्स ईन हिंदी

Shri krishna quotes in hindi

गोकुल में जिसने किया निवास!
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास!!
देवकी-यशोदा जिनकी मैया!
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया!!
शुभ जन्मआष्ट्मी!!

कान्हा ओ कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार!
ओ कान्हा मोहे चाकर समझ निहार!!
कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार!

है प्रेम क्या!
यह दुनिया को जिसने बताया!!
दिल के रिश्तों को जिसने सजाया!
आज है उनका जन्मदिन आया!!
हैप्पी बर्थडे कान्हा!

Quotes of lord krishna in hindi

हरे कृष्ण हरे मुरारी !
पुजती जिन्हें दुनिया सारी !!
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये !
Happy Shree Krishna !!

श्री कृष्ण कहते हैं एक बार माफ़ करके !
अच्छे बन जाओ पर दुबारा उसी इन्सान !!
पर भरोसा करके बेवकूफ कभी न बनो !

जानते हो कृष्ण , क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं !
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं !!
Krishna Janmashtami !

Quotes of lord krishna in hindi

कृष्णा जिनका नाम है !
गोकुल जिनका धाम है !!
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को !
हम सब का सादर प्रणाम है !!
जन्माष्टमी की हार्दिक सुभकामनाएँ !

चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार !
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार !!
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार !
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार !!
Happy Krishna Janmashtami !

मैंने छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे !
मेरी साँसे उखड़ रही अब वियोग में तुम्हारे !!
अब आ भी जाओ मोहने किस बात पे अड़े हो !
कही छूट ना जाये सांसे इंतज़ार में तुम्हारे

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं!
ठीक वैसे हीं जैसे!!
प्यार में कृष्ण का नाम राधा!
और राधा का नाम कृष्ण होता हैं!!
Happy Krishna Janmashtami!

Leave a Comment