Mood off sad shayari
उनकी नज़रों में अब भी कोई अंतर नहीं है !!
पहले हम मुड़कर देखते थे !!
और अब देख कर मुड़ते हैं !!
अब से तुम्हारी आँखों में आँसू क्यों थे !!
हमने तो अभी-अभी छेड़ा है !!
ऐ दर्द-ए-दिल की कहानी !!
हर बार हम पर दोष मढ़ना ठीक नहीं !!
विश्वास अपने आप में नहीं है !!
और क्रोध हमारे साथ है !!
तुम्हारी !!
तुम्हारी दुनिया से हसकर चले जाएंगे !!
Mood Off Shayari in hindi
दुनिया की इस भीड़ में !!
खुद को अकेला समझता हूं !!
गुजरता हूं करीब से तेरे !!
और तुझे ही देखने को तरसता हूं !!
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे !!
ऐसा कर ये खुदा मेरी हस्ती मिटा दे !!
यु घुट घुट के जिने से तो मौत बेहतर है !!
मैं कभी ना जागू मुझे ऐसी नींद सुला दो !!
मुझे दर्द-ए-दिल का पता न था !!
मुझे आप किस लिए मिल गए !!
मैं अकेले यूँ ही मजे में था !!
मुझे आप किसलिए मिल गए !!
Mood Off Shayari in hindi
समय आ गया है कि मैं उससे मिलूं !!
फिर भी यही दुआ निकलती है !!
कि वो जहां भी रहे खुश रहे !!
गिरगिट ने की आत्महत्या !!
और सुसाइड नोट में लिखा !!
इंसान से ज्यादा रंग नहीं बदल सकता !!
Mood Off Shayari in hindi
बहुत प्यार आता था उस पर !!
जब वो रोते हुए कहती थी !!
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गये तो !!
अब किसी से प्यार मत करना !!
ऐसा करने पर हमें सिर्फ एक बार पछतावा हुआ !!
ज़िन्दगी के सारे ग़म उन्होंने हमें दे दिए !!
इसे भी पढ़ें :-
- Best Love Quotes In Hindi
- Best Life changing quotes in hindi
- Best attitude captions for instagram in hindi
- Best Cute Quotes In Hindi
Note :-
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Mood off shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Mood off shayari in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.