151+ Best Mood Off Shayari in hindi | बेस्ट मूड ऑफ शायरी हिंदी में

मूड ऑफ शायरी

शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी !!
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती !!

प्यार गया तो सही मगर !!
मूड ऑफ कर गया !!

हम ज़ख्म छुपाते हैं !!
क्योंकि उन्हें ठीक करने वाला कोई नहीं है !!

लिखु क्या आज वक्त का तकाजा है !!
दर्द ए दिल अभी ताजा हैं !!

Mood Off Shayari in hindi

पहले लगा था तुम ही दुनिया हो !!
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो !!

दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था !!
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं !!

मिलने के लिए एक हजार प्राप्त करें !!
पर अगर तुम साथ हो तो जीने की वजह उसे ले लो !!

किसी का दिल जीतने के लिए !!
उसके पास दिल होना चाहिए !!

Mood Off Shayari in hindi

जिधर देखता हूँ उधर अँधेरा है !!
तुम्हारे सिवा यहाँ मेरा कौन है !!

हालात चाहे कितने भी बदल जाए !!
पर तुम मत बदलना कभी !!

किस्मत के तराज़ू में तो फकिर हैं !!
हम और दर्द दे दिल में हम सा कोई नहीं !!

उस शहर में जिंदा रहने की सजा काट रहे हैं !!
जहां भावनाओं की कद्र नहीं होती !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Good Morning Status Hindi
  2. Best Long Distance Realationship Quotes

Leave a Comment