151+ Best Mood Off Shayari in hindi | बेस्ट मूड ऑफ शायरी हिंदी में

Mood off status whatsapp

एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है !!
तुम्हे नहीं है तो क्या हुआ मुझे तो बेशुमार है !!

कातिल ने पीछे मुड़ने का अनोखा तरीका निकाला है !!
वह हर किसी से पूछता है कि उसे किसने मारा है !!

आज रास्ते में कुछ प्यार भरे पन्ने टुकड़े-टुकड़े मिले !!
शायद फिर हो किसी ग़रीब के प्यार का तमाशा !!

मैं बस मजे कर रहा था !!
मैं तुमसे क्यों मिला !!

Mood Off Shayari in hindi

दिल से रोया लेकिन होठों से मुस्कुराया !!
ऐसे ही हम किसी के प्रति !!
अपनी वफादारी दिखाने बैठ गए !!
वह हमें अपने प्यार का एक पल भी नहीं दे सका !!
और हमने उनके लिए अपना जीवन बिताया !!

हम भी करते हैं सच्चा प्यार !!
हम वफ़ा भी करते हैं !!
भरोसा भी हम करते हैं !!
और अंत में अकेला !!
जीने की सजा हमें भी मिलती है !!

मैं किसी के लिए खास नहीं मैं तो बस !!
मतलब पूरा करने का जरिया हूं !!
दुआ करता हूं !!
जिंदगी में किसी का आना जो मुझे !!
अपना दिल कहता है !!
और मैं उससे प्यार करता हूं !!

Mood Off Shayari in hindi

कुछ कदम हम चले !!
कुछ कदम तुम चले !!
फर्क सिर्फ इतना रहा !!
हम चले तो फासला घटता गया !!
और तुम चले तो फासला बढ़ता गया !!

रिश्तें टूट कर चूर चूर हो गये !!
धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गये !!
हमारी खामोशी हमारे लिये !!
गुनाह बन गई और वो गुनाह !!
कर के बेकसूर हो गये !!

जब मुस्कुराता हुआ चेहरा !!
पूरी तरह से मुरझा गया हो तो !!
किसी को पता ही नहीं चलता !!
लेकिन जब उदास चेहरे पर !!
मुस्कान आती है तो लोग वजह पूछते हैं !!

यह मेरा सिद्धांत था !!
कि तुम मुझे सम्मान दो !!
मैं तुम्हें प्यार दूंगा !!
लेकिन उन्होंने हमारे लिए !!
हमारे प्यार का सम्मान नहीं किया !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Bible Quotes in Hindi 
  2.  Best Alone Quotes In Hindi 

Leave a Comment