Mood off status
हो सके तो कभी आकर देख लेना !!
बहुत कुछ है जो अभी भी नहीं बदला है !!
आँसू तेरी यादो की कैद में है !!
तेरी याद आने से इन्हें जमानत मिल जाती हैं !!
रुलाना छोड दे ऐ-ज़न्दगी तू हमे !!
हम खफा हुए तो एक दिन तुझे छोड़ देंगे !!
घाटे और मुनाफे का बाजार नहीं !!
इश्क़ एक इबादत हैं कारोबार नहीं !!
Mood Off Shayari in hindi
जो ढूंढ रहे थे हमें भुला देने का रास्ता !!
हमने खफा होकर उनका काम आसान कर दिया !!
कोई मैसेज मत करो !!
आज mood of है !!
लोगों ने इस तरह मेरी बेगुनाही का फायदा उठाया !!
न उन्होंने मेरी परवाह की और न ही उन्होंने मेरे दर्द को समझा !!
अरे ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा है जीने में !!
बड़े बड़े तूफान रुक जाते है जब आग लगी हो सीने में !!
Mood Off Shayari in hindi
छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर !!
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !!
प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी हैं !!
एक उड़ता है तो दूसरा भी उड़ता है !!
कभी नहीं सोचा था कि हमें ये दिन भी देखने पड़ेंगे !!
लगता है अब मुझे इनकी आदत हो जानी चाहिए !!
हमारे बोलने से कुछ लोगों को चोट लगने लगी !!
इसलिए हमने चुपचाप दोस्त बना लिए !!
इसे भी पढ़ें :-