Mood off shayari 2 line
हमारी गलती ये नहीं कि !!
हमें तुम्हारे साथ आना ही नही था !!
बल्कि ये है कि हमने तुम्हे पहचाना ही नहीं था !!
तू भुला दे मुझे इस बात का शिक़वा नही !!
तू ने मुझे रुलाया इस बात का कोई गिला नही !!
जिस दिन हमने तुझे भुला दिया !!
बस तभी समझ लेना कि दुनिया मे हम नहीं !!
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है !!
हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं !!
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना !!
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं !!
Mood Off Shayari in hindi
कुछ सितारों की चमक नहीं जाती !!
कुछ यादों कि खनक नहीं जाती !!
कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता !!
की दूर रेहके भी उनकी मेहेक नहीं जाती !!
जो नसीब में नहीं होता !!
वो रोने से भी नहीं मिलता !!
कभी कभी दिल चाहता हैं !!
कि दिल अब कुछ भी ना चाहे !!
जीने का मतलब पहली मुहब्बत में पा लिया !!
जिसका भी गम था उसे अपना लिया !!
आप रो कर भी गम को हलका न कर सके !!
मैंने हसी के आड़ में हर गम को छुपा लिया !!
Mood Off Shayari in hindi
आज बचपन के प्यार ने साथ छोड़ दिया !!
जहां मुझे सहारे की जरूरत थी !!
वह मुझ से मुंह मोड़ लिया !!
आज मूड ऑफ है !!
दुनिया ब्लैक एंड वाइट लग रही है !!
बिना गलती के !!
हर दर्द एक सबक देता है !!
और हर सबक !!
एक इंसान को बदल देता है !!
कहीं न कहीं रंग बदलते देखे है इंसानों के !!
अरे अपना काम निकालने के लिए !!
हद से ज्यादा ढंग बदलते देखे है मैंने इंसानों के !!
इसे भी पढ़ें :-