Papa miss you shayari in hindi
उससे मैने पूछा की मेरे साथ चलोगे !!
उसने कहा हम अकेले रहना पसंद करते हैं !!
मैने भी कहा तो हम भी अब से !!
तुमसे दूर रहना पसंद करते हैं !!
दिल की तमन्ना है कि मैं भी !!
अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको !!
बस तू अपना वजन कम करले !!
तो पलकों पर बिठा लूँ तुझको।
फासलों से इंतज़ार बढा करता है !!
इंतज़ार से प्यार बढ़ा करता है !!
सारी ज़िन्दगी ख़ुदा से सजदा करो !!
तब जाके तुम्हारे जैसा यार मिलता है.
Miss You Shayari in Hindi
भले ही राह चलते का दामन थाम ले !!
मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले !!
कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में !!
ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले !!
हालात कह रहे हैं, मुलाकात नहीं मुमकिन !!
उम्मीद कह रही है, थोड़ा इंतज़ार कर !!
Miss You Shayari in Hindi
वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को !!
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बातो को !!
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन !!
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को !!
किसी उदास मौसम में !!
मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना !!
और हस्ती हुई कह दे !!
पहचान लो तो हम तुम्हारे ना पहचानो तो तुम हुमारे !!
मैं आपके लिए अपने आपको सुधारना चाहता हूँ !!
जो सबसे बेस्ट हो !!
जो आपको सबसे अधिक प्यार करता है !!
जो हकीकत है वो अभी मैं अभी नहीं हूं !!