325 + Best Miss You Shayari in Hindi | बेस्ट मिस यू शायरी ईन हिंदी

Miss you sad shayari in hindi

ना चाहते हुए भी तुम्हारा इंतजार किया है !!
जबसे होश संभाला है !!
सिर्फ तुम्हीं से प्यार किया है !!

मैं अपनी गिनती उनमें से करना चाहता हूँ !!
जिनकी आप तालश मैं हैं !!
उसके लिए मुझे इंतजार करना होगा !!

जब आप अपने जीवन मैं सही समय !!
और सही व्यक्ति के लिए Intezaar करते हैं !!
तो आप अपने ख़ुशी का सहानभूति को पाते हैं !!

Miss You Shayari in Hindi

काश मैं पिछले समय में वापिस जा सकूँ !!
और दूसरों के प्यार को पाने के पागलपन !!
वाले समय को theek कर सकूँ !!

इंतजार अगर लंबा हो तो चलता है !!
पर इंतजार अगर एक तरफा हो तो !!
सिर्फ तकलीफ देता है !!

मोहब्बत हम तुझसे बेशुमार करते है !!
की एक पल भी ना गुजरे तेरे बिना !!
हर वक़्त मैं रहूं सिर्फ तेरे इंतज़ार में !!

Miss You Shayari in Hindi

तुम्हे बस Ignore करना आता है !!
कभी सोचा है तुम्हे सामने वाला !!
कितनी उम्मीद से Message करता है !!

ज़िंदगी में कभी इंतज़ार ख़त्म नहीं होता !!
किसी बेगाने की वजह से कोई बर्बाद नहीं होता !!
हम तो अपनों के सताए हुए है !!
दुनियां में अपनों से दूर जाने का कोई ज़रिया नहीं होता !!

सही व्यक्ति की प्रतीक्षा करें !!
भले ही आप सही समय का इंतजार न करना चाहें !!
आपको जरूर आपका प्यार मिलेगा !!

हर कोई पूछता है हमसे करते क्या हो !!
और हम कहते है, इंतज़ार सही वक्त का !!

Leave a Comment