Miss you shayari hindi 2 line
अब कौन मुंतज़िर है !!
हमारे लिए वहाँ शाम आ गई है !!
लौट के घर जाएँ हम तो क्या !!
जो चिराग सारे बुझा चुके उन्हें इंतजार कहाँ रहा !!
ये सुकून का दौर-ऐ शदीद है कोई बेक़रार कहाँ रहा !!
बहुत देखे रास्ते सब में इंतज़ार करना पड़ा !!
पर तेरे इंतज़ार का मजा ही कुछ और था।
Miss You Shayari in Hindi
अब और कितना इंतज़ार कराओगी ऐ ज़िंदगी !!
मिलो और बातें चार कर कुछ मुद्दे ही सुलझा लो !!
तुझे ना हासिल करके भी ये सुकून तो रहा !!
कम से कम तेरे इंतज़ार में समय तो नहीं गवायाँ !!
तुम मिलो या ना मिलो !!
मैं इंतज़ार करता रहूँगा तुम्हारे आने की !!
Miss You Shayari in Hindi
अब ये दिन मुझे पहाड़ जैसे लगते है !!
उसके बिना अब ये कटते ही नहीं है !!
हम जानते हैं की वो आएंगे नहीं !!
लेकिन उनका इंतज़ार करना हमे मसरूफ रखता है !!
मुझे इंतज़ार था तेरे हर इकरार का !!
पर वो इंतज़ार इंतज़ार रह गया !!
उसने कहा सही घड़ी आने पे सब कुछ बयाँ कर दूंगा !!
उस सही घड़ी का इंतज़ार अब तक है !!