Missing someone shayari in hindi
आपके दिए हुए फूल पर बहार वही है !!
दूर रहते है आपसे पर प्यार वही है !!
हम मिल ना सकते है आज कल !!
पर तेरे मोहब्बत का इंतजार वही है !!
तुम्हारी यादो के समंदर में डूबा हूँ !!
हमें उम्मीद हैं तुम भी मेरे इंतज़ार में कहि बैठी होगी !!
कभी फुरसत मिले तो हमे भी कॉल कर लिया करो !!
वो आयेगी नहीं पर मैं फिर भी उसका intezaar करता हूं !!
एक तरफा ही सही लेकिन सच्चा pyaar करता हूं !!
Miss You Shayari in Hindi
बहुत कर लिए इंतज़ार तेरा !!
अब तो सबर भी थक गए है !!
अब तेरी याद नहीं आएगी !!
यह तुझसे वादा है मेरा !!
उसकी दीदार के लिए !!
हम आज भी उसे याद करते है !!
उसे हमारी जरूरत नहीं !!
फिर भी हमे उसका Intezaar रहता हैं !!
जितनी मोहब्बत मुझे तुमसे है !!
उतनी तुमसे कोई और नहीं कर सकता !!
मैं तुमसे खफा हो सकता हूं !!
पर खुद को तुमसे दूर नहीं कर सकता !!
Miss You Shayari in Hindi
मोहब्बत का नाम आता है !!
तो अब तुम्हारा ही खयाल आता है !!
सबसे मैंने दूरियाँ बढ़ा रखी है !!
पर तुम्हारे लिए ये बदलना चाहता है !!
तुम्हारी यादें मेरे पास आके मेरे साथ मुस्कुराती हैं !!
जब तुम अकेले होते हो, क्या तुम्हें मेरी याद आती है !!
तुम्हारी मुस्कुराहटों से मेरे चहरे पे नूर आता है !!
तुम नजदीक होते हो तो हर गम मुझसे दूर हो जाता है !!
Miss You Shayari in Hindi
दिल चाहता है उसे बेशुमार प्यार करना !!
उसके साथ बैठकर कुछ प्यार की बाते करना !!
नसीब में लिखा है, सिर्फ उसी का इंतजार करना !!
हमने तुमको दिल दिया !!
यह तुम पे ऐतबार की हद थी !!
इश्क़ किया ये हमारे ऐतबार की हद थी !!
हम मर गए पर खुली रही आँखें !!
ये मेरे इंतज़ार की हद थी !!
मुझे प्यार का Intezar नहीं करना चाहिए था !!
इसने मुझे केवल दुखी किया !!
उस प्यार को पाने की लालसा जो मुझे कभी नहीं मिली !!
यह आप थे लेकिन तब !!
मुझे एहसास हुआ कि यह आप नहीं हैं !!
इसलिए मैंने सही आदमी की !!
प्रतीक्षा करने की कोशिश की !!
यह मेरा पागलपन था।
उसके इंतजार के मारे है, हम बस उसकी यादों के सहारे है !!
हमे दुनिया जीत कर क्या करना है !!
अब जिसे दुनिया से जीता था !!
आज उसी से हारे है हम !!
इसे भी पढ़ें :-
Note :-
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Miss You Shayari in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Miss You Shayari in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.