Mehndi shayari for girlfriend
चुरा के दिल मेरा मुठ्ठी में छिपाए बैठे है !!
और बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे है !!
मेहँदी जो मिट कर हाथों पर रंग लाती है !!
दो दिलों को मिलाकर कितनी खुशियाँ दे जाती है !!
अगर मुहब्बत उनकी कमान की न होती !!
तो मेरे हाथों की मेहँदी भी यूँ लाल न होती !!
खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो !!
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!
Mehndi Shayari in Hindi
तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है !!
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है !!
अल्लाह-रे नाज़ुकी कि जवाब-ए-सलाम में !!
हाथ उस का उठ के रह गया मेहंदी के बोझ से !!
चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं !!
बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं !!
मेहंदी लगाए बैठे हैं कुछ इस अदा से वो !!
मुट्ठी में उनकी दे दे कोई दिल निकाल के !!
Mehndi Shayari in Hindi
दोनों का मिलना मुश्किल है दोनों हैं मजबूर बहुत !!
उस के पाँव में मेहंदी लगी है मेरे पाँव में छाले हैं !!
उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन !!
गौर नहीं करती मेहँदी का रंग कितना गहरा निखरा हैं !!
Mehndi Shayari in Hindi
मेहंदी का रंग तो कुछ दिनों में मिट जाता है !!
इश्क़ का रंग तो मौत के साथ ही जाता है !!
अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले !!
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले !!
इसे भी पढ़ें :-