मेहंदी शायरी ईन हिंदी
मेहँदी जो मिट कर हाथों पर रंग लाती है !!
दो दिलों को मिलाकर कितनी खुशियाँ दे जाती है !!
मेहँदी का रंग चढ़ा ऐसे मेरे हाथों में !!
जैसे तेरी इश्क़ चढ़ा था मेरी सांसों में !!
तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है !!
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है !!
काँच के पार तेरे हाथ नज़र आते हैं !!
काश ख़ुशबू की तरह रंग हिना का होता !!
Mehndi Shayari in Hindi
वक्त के साथ मेहंदी का रंग उतर जाता है !!
पर चाहत के रंग अपने दिल से कैसे उतारोगी !!
ज़ुल्फ बिखेरे उसकी मोहब्बत मुझे नुमाइश सी लगती है !!
उसके हाथों पे लगी मेहंदी मुझे पराई सी लगती है !!
उन्हीं के हाथों की मेहँदी दिलों को भाती है !!
जो घर-आँगन में अपने संग खुशियां लाती है !!
मैं तेरे हाथों पर रच जाऊँगा मेहँदी की तरह !!
तू मेरा नाम कभी हाथों पर सजा कर तो देख !!
Mehndi Shayari in Hindi
मेहंदी का रंग तो कुछ दिनों में मिट जाता है !!
इश्क़ का रंग तो मौत के साथ ही जाता है !!
तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है !!
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है !!
Mehndi Shayari in Hindi
मेहँदी लगा लो उसके नाम की !!
जो मोहब्बत हो आप की !!
तूने जो मेहँदी वाले हाथों में मेरे नाम लिखा है !!
तुम कहो या न कहो !!
तुम्हारे दिल का प्यार मुझे दिखा है !!
इसे भी पढ़ें :-