150+ Best Mehndi Shayari in Hindi | मेहंदी शायरी ईन हिंदी

Mehndi status in hindi

शादी में लगी मेहँदी का रंग कभी नहीं छूटता है !!
ऐसे मौके पर ना जाने कितने आशिकों का दिल टूटता है !!

मेरे हाथों की लकीरों में वो नहीं !!
उसके हाथों की मेहँदी में मैं नहीं !!

किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है !!
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है !!

लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है !!
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है !!

Mehndi Shayari in Hindi

पहले तो मोहब्बत की आजमाईश होगी !!
बाद में उसके नाम के मेहँदी की ख़्वाहिश होगी !!

वो मेहंदी के हाथों में क्या तराशेंगे नाम हमारा !!
जब नाम ही छुपा लिखा है उनके हाथों में !!

अल्लाह-रे नाज़ुकी कि जवाब-ए-सलाम में !!
हाथ उस का उठ के रह गया मेहंदी के बोझ से !!

करतूतें तो देखियें मेहंदी की !!
तेरा नाम क्या लिखी शर्म से लाल हो गई !!

Mehndi Shayari in Hindi

अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले !!
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले !!

चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाये बैठे हैं !!
बहाना ये हैं की मेहंदी लगाये बैठे हैं !!

तेरे हाथों की मेहदी में मेरे प्यार का भी रंग हैं !!
तू किसी और का हो जा पर तेरा प्यार मेरे संग हैं !!

तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है !!
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Whatsapp status in hindi
  2. Best Wedding shayari in hindi

Leave a Comment