Mehndi quotes for sister wedding
तूने जो मेहँदी वाले हाथों में मेरे नाम लिखा है !!
तुम कहो या न कहो तुम्हारे दिल का प्यार मुझे दिखा है !!
तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है !!
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है !!
मेहँदी लगा लो उसके नाम की !!
जो मोहब्बत हो आप की !!
मेहंदी रचाई थी मैने इन हाँथों !!
में जाने कब वो मेरी लकीर बन गई !!
Mehndi Shayari in Hindi
हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई हैं !!
तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं !!
अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले !!
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले !!
मेहंदी तुम्हारे हाथ की छूटने नही देंगे !!
दुनिया के सामने तुझे झुकने नही देंगे !!
करतूतें तो देखियें मेहंदी की !!
तेरा नाम क्या लिखी शर्म से लाल हो गई !!
Mehndi Shayari in Hindi
हमको अपना बनाये बैठे हैं !!
सनम मेहंदी लगाए बैठे हैं !!
इश्क़ के मौत का मैंने मातम मनाया है !!
उन्होंने अपनी हाथों में आज मेहँदी लगाया है !!
जमाने के आगे दिल का हाल छुपाये बैठे है !!
नादान है वो जो मेहंदी में मेरा नाम छुपाये बैठे है !!
तू हमेशा रहे मेरे साथ में !!
जल्दी मेहंदी रचे मेरे हाथ में !!
इसे भी पढ़ें :-