Mehndi status for bride
तेरे हाथो की हिना देख कर ये आलम है !!
मैंने कुछ दिन से तो खाना भी नही खाया है !!
तुम्हारे नाम की मेहंदी लगाए बैठे है !!
चले भी आओ हम खुद को सजाये बैठे है !!
मेहँदी लगा लो उसके नाम की !!
जो मोहब्बत हो आप की !!
सु-र्ख़रू होता है इंसाँ ठोकरें !!
खाने के बाद रंग लाती है !!
हिना पत्थर पे पिस जाने के बाद !!
Mehndi Shayari in Hindi
उसे शक है हमारी मुहब्बत पर !!
लेकिन गौर नहीं करती मेहँदी का रंग !!
कितना गहरा निखरा हैं !!
इन हाथों में लिख के मेहँदी !!
से सजना का नाम !!
जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम !!
मेहँदी का रंग चढ़ा ऐसे !!
मेरे हाथों में जैसे तेरी इश्क़ !!
चढ़ा था मेरी सांसों में !!
Mehndi Shayari in Hindi
पीपल के पत्तों जैसा मत बनो !!
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है !!
बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो !!
माना कि सब कुछ पा लुँगा !!
मैं अपनी जिन्दगी में मगर वो तेरे !!
मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे !!
किसी और के रंग में रंगने लगे है वो !!
मेरी दुनिया बेरंग कर !!
किसी गैर की याद में हँसने लगे है वो !!
दोनों का मिलना मुश्किल है !!
दोनों हैं मजबूर बहुत उस के पाँव में !!
मेहंदी लगी है मेरे पाँव में छाले हैं !!
इसे भी पढ़ें :-