Mehndi shayari for love
इश्क़ के मौत का मैंने मातम मनाया है !!
उन्होंने अपनी हाथों में आज मेहँदी लगाया है !!
जमाने के आगे दिल का हाल छुपाये बैठे है !!
नादान है वो जो मेहंदी में मेरा नाम छुपाये बैठे है !!
वो जो सर झुका के बैठे हैं !!
हमारा दिल चुराये बैठे हैं !!
हमने उनसे कहा हमारा दिल हमे लौटा दो !!
तो बोले हम तो हाथो में !!
मेहँदी लगा के बैठे हैं !!
वो जो सर झुकाए बैठे हैं !!
हमारा दिल चुराए बैठे हैं !!
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो !!
वो बोली हम तो हाथो में मेहँदी !!
लगाये बैठे हैं !!
Mehndi Shayari in Hindi
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी !!
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी !!
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए !!
प्यार तो नही होगा !!
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे !!
लिए रो रही होगी !!
मेहँदी है रचने वाली !!
हाथों में गहरी लाली !!
कहे सखियाँ हाथों में !!
अब कालिया खिलने वाली है !!
तेरे मन को तेरे जीवन को !!
नयी खुशियाँ मिलने वाले है !
खुदा-ऐ-रेहमत तू मेरा हो जाये !!
वरना अंजाम मेरा बहुत बुरा होगा !!
रचाये जो अगर तूने मेहंदी से हाथ अपने !!
वो मेहंदी नहीं मेरे दिल का खून होगा !!
Mehndi Shayari in Hindi
वो अपने मेहंदी वाले हाथ मुझे दिखा कर रोई !!
अब मैं हुँ किसी और की ये मुझे बता कर रोई !!
कैसे कर लुँ उसकी मोहब्बत पे शक यारो !!
वो भरी महफिल में मुझे गले लगा कर रोई !!
उजली-उजली धूप की रंगत !!
भी फ़ीकी पड़ जाती है !!
आसमान के हाथों जब शाम !!
की मेहंदी रच जाती है !!
ज़ुल्फ बिखेरे उसकी मोहब्बत !!
मुझे नुमाइश सी लगती है !!
उसके हाथों पे लगी मेहंदी मुझे !!
पराई सी लगती है !!
कैसे भूल जाऊँ मैं उसको !!
जो चाहता है इस कदर !!
हथेली की मेहंदी में लिखा है उसने !!
मेरा नाम छिपाकर !!
इसे भी पढ़ें :-