Mehndi shayari for husband
पूरी मेहंदी भी लगानी नहीं आती अब तक !!
क्यूँ कर आया तुझे ग़ैरों से लगाना दिल का !!
रातभर बेचारी मेहंदी पिसती हैं पैरों तले !!
क्या करू कैसे कहूँ रात कब कैसे ढले !!
मेहंदी के पत्तों सा मुक़द्दर भी नहीं अपना !!
रंग उतना भी नहीं आया जितना पीसा गया !!
शादी में लगी मेहँदी का रंग कभी नहीं छूटता है !!
ऐसे मौके पर ना जाने कितने आशिकों का दिल टूटता है !!
Mehndi Shayari in Hindi
मल रहे हैं वो अपने घर मेहंदी !!
हम यहाँ एड़ियाँ रगड़ते हैं !!
मेहेंदी का है ये कहना अपने पिया के संग रहना मेहंदी के !!
रंग का है ये कहना रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे !!
Mehndi Shayari in Hindi
पीपल के पत्तों जैसा मत बनो जो वक्त आने पर !!
सूख कर गिर जाते है बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो !!
अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले !!
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले !!
Mehndi Shayari in Hindi
हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई हैं !!
तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं !!
इसे भी पढ़ें :-
- Best love shayari in hindi for girlfriend
- Best Happy Birthday Wishes in Hindi
- Best Waqt Shayari In Hindi
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Mehndi Shayari in Hindiवाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Mehndi Shayari in Hindiवाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.