Mehndi shayari images
तेरे हाथों की मेहँदी में मेरे प्यार का भी रंग है !!
तू किसी और का हो जा पर तेरा प्यार मेरे संग है !!
हाथों की लकीरों पर बड़ा गुरूर था !!
किसी और के नाम की मेहँदी ने तोड़ दिया !!
उसकी हाथों की मेहँदी का रंग बड़ा गहरा है !!
फिर भी आँखों में कुछ बूँद आंसू ठहरा है !!
तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है !!
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है !!
Mehndi Shayari in Hindi
लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है !!
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है !!
किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है !!
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है !!
तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है !!
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है !!
मेहंदी ने ग़ज़ब दोनों तरफ़ आग लगा दी !!
तलवों में उधर और इधर दिल में लगी है !!
Mehndi Shayari in Hindi
तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है !!
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है !!
चुरा के दिल मेरा मुठ्ठी में छिपाए बैठे है !!
और बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे है !!
Mehndi Shayari in Hindi
हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई है !!
तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं !!
इन हाथों में लिख के मेहँदी से !!
सजना का नाम जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम !!
इसे भी पढ़ें :-