225+ Best Ladki patane ki shayari in hindi | लड़की पटाने की बेस्ट शायरी हिंदी में

Ladki ko patane wali shayari

ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे !!
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी !
रहने की अब आदत नहीं है मुझे !!

सच्ची मोहब्बत ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार !!
होती है और जब होती है तो कोई भगवन !
या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देते !!

मुझे प्यार करना नहीं आता पर !!
जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ !
तुमसे ही किया है जान !!

Ladki patane ki shayari in hindi

जो भी पसंद हो उससे I love you केहना !!
कगार वो ग़ुस्से में में आ जाये तोह दरना मट !
राखि निकलना और कहना प्यारी बहना मिलती रेहना !!

आँखो की “चमक” पलकों की “शान” हो तुम !
चेहरे की “हसी” लबों की “मुस्कान” हो तुम !!
“धड़कता” है दिल बस तुम्हारे “इन्तहां” मे !
फिर कैसे ना कहूँ… मेरी “जान” हो तुम” !!

आपकी रहमत में अर्जियां नहीं चलती !
दिलों के खेल में खुदगर्ज नहीं चलती !!
चल ही पड़े हो तो यह जान लीजिए हुजूर !
इश्क की राह में मनमर्जियां नहीं चलती !!

Ladki patane ki shayari in hindi

आज मौसम में अजीब सी बात है !
बेकाबू से हमारे खयालात हैं !!
जी चाहता है चुरा लूँ आप को आपसे !
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है !!

खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनती हैं !!
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं , सलामत !
रहे तेरे होंठो पर हंसी ,क्युकी ये हंसी ही !!
तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं !

तुम्हारी हर अदा का आईना आपसे है !!
हमारी हर मंजिल का रास्ता आपसे है !
कभी ना दूर हो ना हमारी जिंदगी से !!
हमारी हर ख़ुशी का वास्ता आपसे है !

“आज आये है इस जहाँ !
में “महोब्बत” ही करले !!
क्या पता “कल” !
हम किसी और के न हो जाये !!

Leave a Comment