225+ Best Ladki patane ki shayari in hindi | लड़की पटाने की बेस्ट शायरी हिंदी में

Impress karne ladki patane wali shayari

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर !
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों !!
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है !

तुम मेरी बाहों का हार बनो , मेरे आँखो की चमक बनो !!
तुम इस दिल की धड़कन बनो , मेरे साँसों की महक बनो !
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो !!

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत !!
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे !
उसे मोहब्बत कहते हैं !!

Ladki patane ki shayari in hindi

और फिर हुआ यूँ की ख़तम हो गया !!
वो रिश्ता भी , जिन्हे देख कर लगता था !
की उम्र भर साथ निभाएंगे !!

थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है ,ज़िन्दगी में !
किसी के इतने करीब भी न जाओ !!
की वो दूर चला जाये !

बचपन वाले खिलोने आवाज़ दे रहे है !!
पूछ रहे है कैसा लगता है जब लोग !
तुम्हारे साथ खेलते है !!

Ladki patane ki shayari in hindi

किसी के गुस्से को उसकी नफरत मत !!
समझना जो आप से प्यार करते है वही !
आप पर गुस्सा भी कर सकता है !!

सब कहते है लड़को की ज़िन्दगी बहुत !!
अच्छी होती है कभी उसकी लाइफ जी !
कर देखो समझ आ जायेगा !!

ज़िन्दगी में इतना कुछ बुरा हो चूका !!
है की अब कुछ बुरा भी हो जाये तो !
बुरा नहीं लगता !!

चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत !!
करते है गलती किसी की भी थी चलो अब !
साथ में ठीक करते है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Success quotes in hindi 
  2. Best happy holi shayari in hindi 
  3. Best Bhaiya bhabhi shayari in hindi
  4. Best Heart Touching Love Quotes in Hindi 

Leave a Comment