200+ Best Karwa Chauth Quotes in Hindi | करवा चौथ कोट्स ईन हिंदी

Karwa chauth shayari

धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे !!
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे !!
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे !!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं !!

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये !!
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए !!
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में !!
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे !!

चाँद की पूजा करके करती हूँ !!
मैं तुम्हारी सलामती की दुआ !!
तुझे लग जाये मेरी भी उमर !!
गम रहे हर पल तुझसे जुदा !!

Karwa Chauth Quotes in Hindi

आज मुझे आपका खास इंतजार है !!
करवा चौथ के दिन पर आपका दीदार है !!
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है !!
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है !!

इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी !!
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी !!
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी !!
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी !!

ख़ुशी से दिल को आबाद करना !!
गम को दिल से आज़ाद करना !!
बस एक गुजारिश है आपसे !!
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना !!
करवा चौथ की शुभकामनाएं !!

Karwa Chauth Quotes in Hindi

आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं !!
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं !!
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में !!
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में !!

मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर !!
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है !!
पिया आजा पास हमारे !!
देख चाँद भी निकल आया है !!

Karwa Chauth Quotes in Hindi

करवाचौथ का ये त्यौहार लाये खुशियाँ हज़ार !!
सुख समृद्धि से भरा हो आपका घर द्वार !!
हर सुहागिन का है ये अरमान !!
मिले उनके पति को दीर्घाऊ का वरदान !!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना !!

करवा चौथ आया है !!
खुशियाँ हजार लाया है !!
हर सुहागन ने चाँद से !!
थोड़ा सा रूप चुराया है !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Happy Teej quotes in hindi 
  2. Best Wife shayari in Hindi

Leave a Comment