200+ Best Karwa Chauth Quotes in Hindi | करवा चौथ कोट्स ईन हिंदी

Karwa chauth captions for instagram

हर सुख दुख में साथ रहेंगे हम तुम !!
एक दूजे से इस कदर प्यार करेंगे हम !!
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति पत्नी बनेंगे हम !!
करवा चौथ की हार्दिक बधाई !!

चाँद आएगा सनम !!
बस तुम्हारा इन्तजार है !!
बैठे है राहों पर निगाहें लगा के !!
और दिल बेकरार है !!

Karwa Chauth Quotes in Hindi

दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे !!
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे !!
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी !!
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे !!

सूरज ने पूछा हे फूलो से !!
आज तुम इतने खुश क्यों हो !!
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा !!
आज प्यारा सा करवा चौथ हे !!
करवा चौथ की वधाइंया !!

Karwa Chauth Quotes in Hindi

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं !!
कब तुम आओगे पिया !!
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम !!
कब गले लगाओगे पिया !!
करवा चौथ की शुभकामनाएं !!

वैलेंटाईन ड़े, रोज़ ड़े !!
इन सब को वो समझ नहीं पाती है !!
प्यार करती है दिल की गहराईयों से !!
पर कह नहीं पाती है !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Takleef Shayari in Hindi
  2. Best Dil tuta shayari in Hindi

Note : –दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Karwa Chauth Quotes in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Karwa Chauth Quotes in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।

Leave a Comment