Sad shayari with image download
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुभता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है,
पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं,
सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं,
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं,
तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं
चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा,
मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा,
ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में,
बस किनारे पर बैठा पत्थर फेंकता रहा,
sad shayari with images
पाया तुम्हे तो सपने सच लगने लगे,
तुम अज़नबी आज अपने लगने लगे,
होता नहीं यकीं खुद की किस्मत पर,
तुम मेरी धड़कन मे बसने लगे,
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है,
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा,
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है,
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,
अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,
क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा,
sad shayari with images
कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता,
कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता,
अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी,
हमें तो भूल जाना भी नहीं आता
यादों में तेरी आहे भरता है कोई,
हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मरना तो सभी को है वो एक हकीकत है,
लेकिन तेरी यादों में हर दिन मरता है कोई.
sad shayari with images
हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने,
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,
लेकिन हम हार गये अपने नसीब से.