Instagram shayari attitude english hindi
ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं.
मत कोशिश करो हमारे जैसा बनने की
शेर पैदा होते हैं बनाये नहीं जाते.
खूबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करे वो कल था.
सुन पगली जिसकी फितरत थी बगावत करना
हमने उस दिल पे हुकूमत की है.
Instagram Attitude shayari in hindi
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.
अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं.
ईमानदारी एक महंगा शौक हैं
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.
जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.
Instagram Attitude shayari in hindi
नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो,
तो कामयाबी जरूर मिलती हैं.
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं.
कितनी भी शिद्दत से रिश्ता निभाओ
दिखाने वाले अपनी औक़ात दिखा ही देते है.
कलयुग है साहब,
यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता हैं,
और सच्चे का शिकार किया जाता हैं.