Instagram shayari attitude english
जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है.
दुनिया का सबसे मुश्किल काम,
अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.
Instagram Attitude shayari in hindi
मेरे शब्दों को इतने गौर से
मत पढ़ा कीजिए जनाब,
थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो,
मुझे भुला नहीं पाओगे!ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो,
अगर में औकात पर आ गया तो आसमान खरीद लूंगा.
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये!
Instagram Attitude shayari in hindi
अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है,
किसीके हौंसले का नहीं साहब.
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे ज़ोर से नहीं,
दुश्मन के शोर से पता चलता है !
स्वाद जिंदगी के लो जनाब,
किसीके भरोसे के नहीं.
दहशत बनाओ तो शेर जैसी वरना
खाली डराना तो कुत्ते भी जानते हैं.
इसे भी पढ़ें :-