251+ Best Instagram Attitude shayari in hindi | बेस्ट इंस्टाग्राम एटिट्यूड शायरी ईन हिंदी

Attitude shayari for instagram

सुन पगली तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है,
अगर ज़िद होती तो बाहों में होती.

हम तो दिल के बादशाह है,
जो सुनते भी दिल की है
और करते भी दिल की है.
थोड़ा वक्त और ठहर जाओ,
शोर भी सुनाई देगा और
अखबारा मै नाम भी.

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे.
इतनी शराब की औकात नहीं.

Instagram Attitude shayari in hindi

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे.

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.

हैसियत तो इतनी हैं की.
जब आंख उठाते हैं
तो नवाब भी सलाम ठोकते है.

Instagram Attitude shayari in hindi

आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे.

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं.

इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,
वह मुझे सलाम करते हैं, जिन्हें तू सलाम करता है.

ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.

Leave a Comment