251+ Best Instagram Attitude shayari in hindi | बेस्ट इंस्टाग्राम एटिट्यूड शायरी ईन हिंदी

Attitude quotes for instagram

मुझे मत सिखा मोहब्बत की बातें
जिन किताबों से तुमने मोहब्बत
सीखी वो किताबें हमने लिखी है.

खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं.

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.

Instagram Attitude shayari in hindi

इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता
कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते हैं.

हम क्या हैं
वो सिर्फ हम जानते हैं..
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.

सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी
हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं.

Instagram Attitude shayari in hindi

हमारी हैसियत का अंदाजा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते,
जो हर किसी के हो गए.

मुझे परखने से बेहतर है,
मुझे समझने की कोशिश करो.

बीते वक्त का चौकीदार ना बन
इस लम्हे का कर्ज अदा कर.

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं.

Leave a Comment