हेलो दोस्तो कैसे हो आप लोग आशा करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे इसी के साथ हम लेकर आए Husn shayari in Hindi वाली पोस्ट जिसको लेकर आप सभी प्रिय मित्र काफी कमेंट कर रहे थे, Husn shayari in Hindi के ऊपर एक अच्छी पोस्ट लाने के लिए, तो हम उन्ही सब बातो तो ध्यान में रखते हुए, इंटरनेट की दुनिया से चुन-चुन कर आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन Husn shayari in Hindi का कलेक्शन लेकर आये है | आशा करता हूं कि आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आएगा |
Hello friends, how are you guys, I hope you guys are good, with this we have brought a post with Husn Shayari in Hindi, about which all of you dear friends were commenting a lot, to bring a good post on Husn Shayari in Hindi. , So keeping all those things in mind, we have brought a collection of Best Husn shayari in Hindi for you by choosing from the world of internet. Hope you guys will like this post.
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।
Husn shayari in Hindi
लोग कहते हैं ,कि इश्क इतना न करो !!
कि हुस्न पर सवार हो जाये.. हम कहते हैं !!
कि इश्क इतना करो !!
कि पत्थर दिल को भी !!
प्यार हो जाये !!
हुस्न वालों के पीछे दीवाने चले आते है !!
शमा के पीछे परवाने चले आते है !!
तुम भी चली आना मेरे जनाजे के पीछे !!
उसमे अपने तो क्या बेगाने भी चले आते है !!
तेरे हुसन पे कुर्बान हो जाऊ !!
तेरी बाहों में बेजान हो जाऊ .
ऐसी नजाकत है तेरी सूरत की !!
कि मै तो तेरा गुलाम हो जाऊ !!
Husn shayari in Hindi
तेरी एक हंसी पर सौ जहां वार दूं !!
जितना तू कहे मैं उतना प्यार दू !!
तू फूलो सी सदा खिलखिलाती रहे !!
आ तेरी ज़रा नज़र उतार दू !!
अर्ज़ किया है !!
क्यू है कोई इतना सुन्दर !!
भर गया है दिल के अन्दर !!
मासूम-सी सूरत है !!
दिल में बस गयी मूरत है !!
अर्ज़ किया है !!
चेहरा आपका बहुत प्यारा !!
लगता जहां से न्यारा !!
आपके चेहरे में मासूमियत है !!
जिससे मेरे जीवन में रंगत है !!
Husn shayari in Hindi
अर्ज़ किया है !!
खुदा ने नवाज़ा है आपको Beauty से !!
तो इसे संभाल कर रखना !!
हुसन और निखरता जाएगा !!
बस इसे तराश कर रखना !!
जब से आप हमें !!
देखकर हंस गयी !!
खूबसूरती आपकी !!
हमारे दिल में बस गयी !!
अर्ज़ किया है !!
सूरत तेरी कमाल है !!
हुसन तेरा बेमिसाल है.
दिल में मच रहा धमाल है !!
कह रहा तुझ पर निहाल है !!
तेरे हुसन ने कायल कर दिया !!
तेरी अदाओं ने घायल कर दिया !!
हो गया इस जहां से बेगाना !!
जब से तेरा बन गया दीवाना !!
इसे भी पढ़ें :-
Husn ki tareef shayari
मासूम सी सूरत तेरी !!
दिल में उतर जाती है !!
भूल जाऊं कैसे मैं तुझे !!
तू मुझे हर जगह नजर आती है !!
निगाह उठे तो सुबह हो !!
झुके तो शाम हो जाएँ !!
एक बार मुस्कुरा दो !!
तो कत्ले-आम हो जाएँ.
अर्ज़ किया है !!
तेरे हुसन की तारीफ कर दे !!
मेरे पास वो अलफ़ाज़ नहीं !!
वैसे भी नूर-ए-हुसन आपका !!
किन्ही शब्दों का मोहताज़ नहीं !!
Husn shayari in Hindi
सिर्फ तन की ही नहीं !!
तुम मन की भी सुन्दर हो !!
इन्ही अदाओ के कारण तुम !!
मेरे दिल के अन्दर हो !!
अर्ज़ किया है !!
आपके हुसन को !!
किसी की नज़र ना लगे !!
सारी बलाए आपसे !!
बहुत दूर जा भगे !!
मुझ पर तो कई इल्ज़ाम लगे !!
तुझ पर भी कोई इल्ज़ाम सही !!
साहिर लुधियानवी !!
Husn shayari in Hindi
हुस्न में नाज़ था ,नज़ाकत थी !!
इश्क़ में एहसास था, शराफ़त थी !!
वो ज़माने भी क्या ज़माने थे !!
जब प्यार करना इक इबादत थी !!
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं !!
हम घबराकर ऑंखें झुका लेते हैं !!
कौन मिलाए उनकी आँखों से आंखे !!
सुना है वो आँखों से अपना बना लेते है !!
दर्दे दिल की दवा नहीं करते !!
ये करम दिलरुबा नहीं करते !!
चोट खाई तो ये यकीन हुआ !!
हुस्न वाले कभी दुआ नहीं करते !!
हुस्न के दीवाने हैं सब यहां !!
दिल की खूबसूरती लुभाती नहीं !!
किसी को चार पल का नशा है मोहब्बत !!
इनको सच्ची मोहब्बत भाती नहीं !!
इसे भी पढ़ें :-
Husn ki tareef shayari in hindi
शरीके-ज़िंदगी तू है मेरी ,मैं हूँ साजन तेरा !!
ख्यालों में तेरी ख़ुश्बू है चंदन सा बदन तेरा !!
अभी भी तेरा हुस्न डालता है मुझको हैरत में !!
मुझे दीवाना कर देता है जलवा जानेमन तेरा !!
क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो !!
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो !!
रग रग में उमड़ आता है तूफान हुस्न का !!
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो !!
हुस्न ढल गया गुरूर अभी बाकी है !!
नशा उतर गया सुरूर अभी बाकी है !!
जवानी ने दस्तक दी और चली गई !!
जेहन में वही फितूर अभी बाकी है !!
Husn shayari in Hindi
हुस्न वाले वफ़ा नहीं करते !!
इश्क वाले दगा नहीं करते !!
जुल्म करना तो इनकी आदत है !!
ये किसी का भला नहीं करते !!
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं !!
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं !!
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को !!
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं !!
हुस्न पर जब भी मस्ती छाती है !!
तब शायरी पर बहार आती है !!
पीके महबूब के बदन की शराब !!
जिंदगी झूम-झूम जाती है !!
Husn shayari in Hindi
बादलों में छुप रहा है चाँद क्यों !!
अपने हुस्न की शोखियों से पूछ लो !!
चांदनी पड़ी हुई है मंद क्यों !!
अपनी ही किसी अदा से पूछ लो !!
ये तेरा हुस्न औ कमबख्त अदायें तेरी !!
कौन ना मर जाय ,अब देख कर तुम्हें !!
तेरा हुस्न बयां करना नहीं मकसद था मेरा !!
ज़िद कागजों ने की थी और कलम चल पड़ी !!
हुस्न और इश्क़ दोनों में तफ़रीक़ है !!
पर इन्हीं दोनों पे मेरा ईमान है !!
गर ख़ुदा रूठ जाए तो सज़दे करूँ !!
और सनम रूठ जाए तो मैं क्या करूँ !!
चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं !!
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते है !!
बच के रहना इन हुस्न वालों से यारो !!
इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं !!
इसे भी पढ़ें :-
Husn par shayari
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है !!
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद !!
जब से देखा हैं उन्हें मुझे अपना होश नहीं !!
जाने क्या चीज़ वो नज़रो से मुझे पिला देतें है !!
हुस्न को शर्मसार करना ही !!
इश्क़ का इंतिक़ाम होता है !!
तुझे नाज है तु हुस्न है .तेरे गुलिस्ता की !!
मुझे फक्र है मैं इश्क हूँ !!
तुझे तड़पा न दूं तो कमाल क्या !!
Husn shayari in Hindi
कहाँ तक जफा हुस्न वालों के सहते !!
जवानी जो रहती तो फिर हम न रहते !!
साकिब लखनवी !!
हुस्न यूँ इश्क़ से नाराज़ है अब !!
फूल ख़ुश्बू से ख़फ़ा हो जैसे !!
इफ़्तिख़ार आज़मी !!
तेरा हुस्न वो कातिल है ज़ालिम !!
जो क़त्ल तो करता है और !!
हाथ में तलवार भी नही रखता !!
Husn shayari in Hindi
न पूछो हुस्न की तारीफ़ हम से !!
मोहब्बत जिस से हो बस वो हसीं है !!
आदिल फ़ारूक़ी !!
हुस्न में नज़ाक़त इश्क़ में शराफत !!
ऊफ़्फ़ !!
एक मरने न दे ,दूजा जीने न दे !!
न देखना कभी आईना भूल कर देखो !!
तुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा !!
बेख़ुद देहलवी !!
इतने हिजाबों पर तो ये आलम है हुस्न का !!
क्या हाल हो जो देख लें पर्दा उठा के हम !!
जिगर मुरादाबादी !!
इसे भी पढ़ें :-
Khubsurti par shayari
वो अपने हुस्न की ख़ैरात देने वाले हैं !!
तमाम जिस्म को कासा बना के चलना है !!
अहमद कमाल परवाज़ी !!
शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास !!
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं !!
फ़िराक़ गोरखपुरी !!
तेरी हुस्न की क्या तारीफ करू ए जालिम !!
तेरी तुलना करने में तो आप्सरायो का चेहरा भी !!
आँखों से ओझल हो जाता है !!
Husn shayari in Hindi
हुस्न भी तेरा अदाए भी तेरी !!
नखरे भी तेरी शोखिया भी तेरी !!
बस इश्क़ मेरा रहने दो !!
अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब !!
हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है !!
ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर !!
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम !!
Husn shayari in Hindi
तेरी सादगी का हुस्न भी लाजवाब है !!
मुझे नाज़ है के तू मेरा इंतेख़ाब है !!
आँखे झीलों की तरह होंठ गुलाबो जैसे !!
अब भी होते है कई लोग किताबो जैसे !!
झुकी नज़रों में कयामत का असर होता है !!
हुस्न कुछ और निखर जाता है शर्माने से !!
हो ना जाये गुस्ताखी हुस्न की शान में चले जाओ !!
तुम्हें देख के बहुत प्यार आता है !!
इसे भी पढ़ें :-
Tarif wali shayari
गए थे उनके हुस्न को बेनकाब करने !!
खुद उनके इश्क का नकाब पहनकर आ गए !!
मुझे क्या मालूम था हुस्न क्या होता है !!
मेरी नज़रों ने तुझे देखा और अंदाजा हो गया !!
हमें कहाँ मालूम था तेरे चेहरे के तिल का राज़ !!
किसी ने बताया के हुस्न का पहरेदार है ये !!
मैं भी लिख देता किताब तेरे हुस्न की तारीफ़ में !!
काश तेरी वफ़ा और हुस्न का कोई मुकाबला भी होता !!
Husn shayari in Hindi
फूलों सा कोमल चेहरा तेरा ,तू संगमरमर की मूरत है !!
तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ,तू इतनी खूबसूरत है !!
हटाये नहीं है तो ये नज़रें तेरे चेहरे से हुज़ूर !!
हम तेरे कायल है और तुझे है हुस्न का गुरुर !!
डरता हूँ कहीं लग न जाए तेरे हुस्न को मेरी नज़र !!
इस लिए अभी तक तुझे गौर से देखा ही नहीं !!
तेरे हुस्न के आगे मुझे लगता है सब कुछ सादा !!
आस्मां में है पूरा चाँद पर मुझे लगता है आधा !!
Husn shayari in Hindi
क्या पूछते हो हमसे हुस्न की तारीफ़ !!
हमें जिस से मोहब्बत हुई ,वो ही सबसे हसीं !!
तेरी सादगी का हुस्न भी लाजवाब है !!
मुझे नाज़ है के तू मेरा इंतेख़ाब है !!
Husn shayari in Hindi
किसी के हुस्न की शम्मा का परवाना हूँ !!
अक्सर लोग मुझे कहतें हैं मैं दीवाना हूँ !!
हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में !!
रंग सांवला भी हो तो यार क़ातिल लगता है !!
इसे भी पढ़ें :-
Husn ki tareef shayari 2 lines
दिल में समा गयी हैं कयामत की शोखियाँ !!
दो चार दिन रहा था किसी की निगाह में !!
तेरी तारीफ में कुछ लफ़ज कम पड़ गए !!
वरना हम भी किसी ग़ालिब से कम नहीं !!
नाज़ुक उसके लबों की क्या कहिये !!
पंखुड़ी इक गुलाब की सी है !!
यूँ न निकला करों आज कल रात को !!
चाँद छुप जाएगा देख कर आप को !!
Husn shayari in Hindi
दुनिया में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे !!
सदियों तलक जमीं पे तेरी कयामत रहे !!
अंदाज अपना देखते हैं आईने में वो !!
और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो !!
ये आईने ना दे सकेंगे तुझे ,तेरे हुस्न की खबर !!
कभी मेरी आँखों से आकर पूछ,के कितनी हसीन है तू !!
शायद तुझे खबर नहीं ए शम्मे-आरजू !!
परवाने तेरे हुस्न पे कुरबान गये है !!
Husn shayari in Hindi
तुम्हारा हुस्न आराइश तुम्हारी सादगी ज़ेवर !!
तुम्हें कोई ज़रूरत ही नहीं बनने सँवरने की !!
जब मैंने चाँद को अपना चाँद दिखाया !!
रात में निकला पर हुस्न पर नहीं इतराया !!
Husn shayari in Hindi
हुस्न की मल्लिका हो या साँवली सी सूरत !!
इश्क़ अगर रूह से हो तो हर चेहरा कमाल लगता है !!
मेरे दिल के धड़कनों की वो जरूरत सी है !!
तितलियों सी नाजुक,परियों जैसी खूबसूरत सी है !!
इसे भी पढ़ें :-
2 line Husn shayari in Hindi
न पूछो हुस्न की तारीफ़ हम से !!
मोहब्बत जिस से हो बस वो हसीं है !!
ये नाजो-हुस्न तो देखो..दिल को तड़पाये जाते है !!
नजरे मिलाते नही बस मुस्कुराये जाते है !!
होठों पे हंसी रुख पे हया याद रहेगी !!
ऐ हुस्न तेरी शोख अदा याद रहेगी !!
ऐ दिल सुना न मुझको बिसरी हुई कहानी !!
कुछ इश्क की तबाही कुछ हुस्न की जवानी !!
Husn shayari in Hindi
मदहोशी से भरा हुस्न है मेरा सनम !!
अगर नज़रें इनायत न की तो तौहीन ए इश्क़ होगा !!
नज़र इस हुस्न पर ठहरे तो आखिर किस तरह ठहरे !!
कभी जो फूल बन जाये कभी रुखसार हो जाये !!
क्यों यह हुस्न वाले इतने मिज़ाज़ -ऐ -गरूर होते है !!
इश्क़ का लेते है इम्तिहान और खुद तालीम -ऐ -जदीद होते है !!
मैं इज़्ज़त करता हूँ सिर्फ दिल से चाहने वाले की !!
हुस्न तो आज कल बाज़ार में भी बिकते हैं !!
Husn shayari in Hindi
ये हुस्न ये मौसम ये बारिश और मस्त ये मदमस्त हवाएँ !!
लगता है आज फिर मोहबत ने किसी का साथ दिया है !!
तेरा मुस्कुराना देना जैसे पतझड़ में बहार हो जाये !!
जो तुझे देख ले वो तेरे हुस्न में ही खो जाये !!
Husn shayari in Hindi
तेरे हुस्न की तारीफ मेरी शायरी के बस की नहीं !!
तुझ जैसी कोई और कायनात में ही नहीं बनी !!
तेरे हुस्न पर तारीफ भरी किताब लिख देता !!
काश के तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती !!
इसे भी पढ़ें :-
Husn shayari 2 line
माना कि बड़ा खुबसूरत हुस्न है तेरा लेकिन !!
दिल भी होता तो क्या बात होती !!
मेरी निगाह-ए-इश्क भी कुछ कम नही !!
मगर,फिर भी तेरा हुस्न तेरा ही हुस्न है !!
दुनिया में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे !!
सदियों तलक जमीं पे तेरी कयामत रहे !!
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत नहीं है ग़ालिब !!
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद !!
Husn shayari in Hindi
काली लटों का राज ये बहोत गहरा है !!
हुस्न पर छाया घनी जुल्फों का पहरा है !!
ये शब ओ रोज़ जो इक बे-कली रक्खी हुई है !!
जाने किस हुस्न की दीवानगी रक्खी हुई है !!
ढाया खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर !!
तुम्हें हुस्न और मुझे इश्क देकर !!
लत लग गई हमे तो अब तेरे दीदार-ए-हुस्न की !!
इसका गुन्हेगार किसे कहे खुद को या तेरी कातिल अदाओ को !!
Husn shayari in Hindi
ग़जब हाल है हुस्न ए शबाब का !!
ये क़त्ल भी कर दें तो गुनहगार नही होते !!
क्या हुस्न ने समझा है क्या इश्क ने जाना है !!
हम खाक नशीनो की ठोकर में ज़माना है !!
Husn shayari in Hindi
इश्क़ ने जब माँगा खुदा से दर्द का हिसाब !!
वो बोले हुस्न वाले ऐसे ही बेवफाई किया करते हैं !!
पायल तेरी, झुमकी तेरी,और ये जो नथनी नाक की !!
हुस्न तो ,जो है सो है, ख़लिश हैं लोगों की आंख की !!
इसे भी पढ़ें :-
Biwi ki tareef shayari
हुस्न की तारीफ सादगी का मजाक !!
कुछ ऐसा है आजकल दुनिया का मिजाज !!
नरगिसी आँख डोरे गुलाबी,मस्त ये हुस्न है मय के प्याले !!
शैख गर देख ले तुझको जालिम ,अपनी तौबा वही तोड़ डाले !!
कांच का जिस्म कहीं टूट न जाये !!
हुस्न वाले तेरी अंगड़ाइयो से डर लगता है !!
तेरे इस हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है !!
क्या कोई रह सकता हैं होश में ,तेरी एक झलक के बाद !!
Husn shayari in Hindi
सर-ए-आम यूँ ही जुल्फ संवारा न कीजिये !!
बे-मौत हमको हुस्न से मारा न कीजिये !!
दिल तो चाहता है चूम लू तेरे रुखसार !!
फिर सोचते हैं के तेरे हुस्न को दाग़ न लग जाए !!
Husn shayari in Hindi
कितना मुश्किल है जहाँ मे अच्छा दिलजानी होना !!
हुस्न के दौर में ईश्क का रूहानी होना !!
इश्क़ दीवाना हुस्न भी घायल !!
दोनों तरफ़ इक दर्द-ए-जिगर है !!
Husn shayari in Hindi
दिल की तड़प का हाल न पूछो !!
जितनी इधर है उतनी उधर है !!
इसे भी पढ़ें :-
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Husn shayari in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Husn shayari in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.