Whatsapp happy holi images
पूनम का चाँद रंगों की डोली !!
चाँद से उस की चांदनी बोली !!
खुशियों से भर दे सबकी झोली !!
मुबारक हो आप सब को खुशियों से भरी होली !!
हैप्पी होली !!Happy Holi
रंगों के त्यौहार में सभी की हो भरमार !
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार !!
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार !
होली मुबारक हो मेरे यार !!
हर रंग आप पे बरसे !
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे !!
रंग दे आपको सब इतना !
की आप रंग छुड़ाने को तरसे !
वेरी हैप्पी एंड कलरफुल होली !!
happy holi shayari in hindi
चढ़ेंगे जब प्यारे रंग !
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढ़ाना !!
लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सरे रंग !
और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा हरदम तुम्हारे संग !!
खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए !
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए !!
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से !
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए !!
पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली !
चाँद से उसकी चांदनी बोली !!
खुशियों से भर दे सबकी झोली !
आपके जीवन को रंग दे ये होली !!
होली की शुभकामनायें !
happy holi shayari in hindi
खाके गुजिया पी के भंग !!
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग !
बजा के ढोलक और मृदंग !!
खेलें होली हम तेरे संग !
होली मुबारक !!
रंग उड़ाए पिचकारी !
रंग से रंग जाये दुनिया सारी !!
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे !
ये शुभकामना है हमारी !!
होली के रंग में बहुत रंग रहे हो तुम!
इसमें रंग कर अपने असली रंग को छुपा रहे हो तुम!!
ज्यादा खुश मत हो ए इंसान!
ये होली का रंग है!!
इसे तो एक दिन उतर ही जाना है!!
बस इतना बता दें!
इसके उतरने के बाद!!
अब कौन सा नया रंग चढ़ाना है!
खुशियों से भर दे ऊपर वाला आपकी झोली!!
आपके जीवन को नये रंग दे ये होली!
होली की हार्दिक शुभकामनाये!!