445+ Best happy holi shayari in hindi | बेस्ट हैप्पी होली शायरी हिंदी में

Wishes happy holi

होली के खूबसूरत रंगों की तरह !
आपको और आपके पुरे परिवार को !!
हमारी तरफ से बहुत-बहुत !
रंगों भरी उमंगो भरी शुभकामनाये !!

रंगो की वर्षा गुलाल की फुहार !
सुरज की किरणे खुशियो की बौछार !!
चंदन की खुशबू अपनो का प्यार !
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !!

रंगो के इस त्यौहार में भीगकर !
देखो हर रंग अच्छा लगेगा !!
जो रुठा हो उसे मनाके देखो !
रगों का ये त्यौहार और भी खिलेगा !!

happy holi shayari in hindi

इससे पहले की होली की शाम हो जाए !
बधाईंयो का सिलसिला आम हो जाए !!
और सारा नेटवर्क जाम हो जाए !!Happy Holi
क्यों ना एडवांस में होली की राम-राम हो जाए !

रंग-बिरंगी होली है,आयी रंगों भरी होली है !
रंग ना हो तो बेरंग सी जिंदगी रंग बिना नीरस सी जिंदगी !!
सारे रंग आसमान में मिलकर ठिठोली करते हैं !
मानो आज के दिन ही एक साथ सारे रंग मिलते हैं !!

प्यार के लिए लाल समृद्धि के लिए हरे !
सफलता के लिए नारंगी और खुशी के लिए गुलाबी !!
भगवान आपको और आपके परिवार !
को इन सभी रंगों के साथ आशीर्वाद दे!!

happy holi shayari in hindi

अपुन विशिंग यू ए वंडरफुल !
सुपर-डुपर ज़बरदस्त !!
एक्स्ट्रा-बढ़िया एक्स्ट्रा स्पेशल !
एकदम मस्त एंड ढिंकच्याक !!
बोले तो एकदम झकास !
हैप्पी होली !!

दिल की ज्योति आँखों का मोती !
ताले की चाबी मैं हु तेरी भाबी !!
विशिंग यू आल अ वेरी !
हैप्पी होली !!

इस होली में तेरे गालों पर गुलाल लगाना है !
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है !!
तुझे अपनी बाहों में उठा के !
मेरे होंठों को तेरे होंठो से मिलाना है !!

हर रंग आप पे बरसे !
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे !!
रंग दे आपको सब इतना !
की आप रंग छुड़ाने को तरसे !!
वेरी हैप्पी एंड कलरफुल होली !

Leave a Comment