होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय लोगों का त्यौहार है। यह पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।होली रंगों का तथा हँसी-खुशी का त्योहार है। यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है। रंगों का त्यौहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है ।(happy holi shayari in hindi) यह त्यौहार कई अन्य देशों जिनमें अल्पसंख्यक हिन्दू लोग रहते हैं वहाँ भी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है।
पहले दिन को होलिका जलायी जाती है, जिसे होलिका दहन भी कहते हैं। दूसरे दिन लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि फेंकते हैं, ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है। (happy holi shayari in hindi)ऐसा माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते हैं और फिर से दोस्त बन जाते हैं। एक दूसरे को रंगने और गाने-बजाने का दौर दोपहर तक चलता है। इसके बाद स्नान कर के विश्राम करने के बाद नए कपड़े पहन कर शाम को लोग एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं, गले मिलते हैं और मिठाइयाँ खिलाते हैं।
Holi is an important festival of the Indian people celebrated in the spring season. This festival is celebrated on the full moon of Phalgun month. Holi is a festival of colors and laughter. It is a major and famous festival of India, which is being celebrated all over the world today. This festival, called the festival of colors, is traditionally celebrated for two days. This festival is also celebrated with great pomp in many other countries where minority Hindu people live.
Holika is burnt on the first day, which is also known as Holika Dahan. On the second day, people throw colours, abir-gulal etc. at each other, Holi songs are sung by beating drums and people are smeared with colors by going from house to house. It is believed that on the day of Holi people forget the old bitterness and hug and become friends again. The phase of coloring each other and singing goes on till noon. After this, after taking bath and resting, wearing new clothes, people visit each other’s house in the evening, hug and feed sweets.
हेलो दोस्तो कैसे हो आप लोग आशा करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे इसी के साथ हम लेकर आए Happy holi shayari in hindi वाली पोस्ट जिसको लेकर आप सभी प्रिय मित्र काफी कमेंट कर रहे थे, Happy holi shayari in hindi के ऊपर एक अच्छी पोस्ट लाने के लिए, तो हम उन्ही सब बातो तो ध्यान में रखते हुए, इंटरनेट की दुनिया से चुन-चुन कर आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन Happy holi shayari in hindi का कलेक्शन लेकर आये है | आशा करता हूं कि आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आएगा |
Hello friends, how are you guys, I hope that you guys will be good, with this we brought a post with Happy holi shayari in hindi, about which all your dear friends were commenting a lot, bring a good post on Happy holi shayari in hindi For, keeping all those things in mind, we have brought a collection of best Happy holi shayari in hindi for you by choosing from the world of internet. Hope you guys will like this post.
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।
Happy holi shayari in hindi
खुशियों से हो ना कोई दुरी रहे ना कोई !!
ख्वाहिश अधूरी, रंगों से भरे इस मौसम में !
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी !!Happy Holi.
सूरज की पहली किरण में सात रंग हो !
बागों में फूलों की खुशबु हो आप जब भी !!
खोले अपनी पलके आपके चेहरे पर होली का रंग हो !
वृन्दावन की होली लठमार !!
मथुरा की होली फुलमार रंगों की आई फुहार !!
मुबारक हो होली का त्योहार !
happy holi shayari in hindi
खा के गुजिया पी के भांग लगा के !!
थोडा सा रंग बजा के ढोलक और मृदंग !
खेले होली हम तेरे संग होली मुबारक !!
मथुरा की खुशबु गोकुल का हार वृन्दावन की सुगंध !
बरसाने की फुहार राधा की उम्मीद कान्हा का प्यार !!
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
आपकी खुशियाँ हो Overflowing मस्ती कभी भी !
ना हो Low हो आपकी होली नंबर One !!
आप रहो हरदम खासFor Everyone !
happy holi shayari in hindi
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली !
खुशियों से भर जाये आपकी झोली !!
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली !
वृन्दावन की होली लठमार !
मथुरा की होली फुलमार रंगों की आई फुहार !!
मुबारक हो होली का त्योहार !
तुम भी झूमे मस्ती में हम भी झूमे मस्ती में !!
शोर हुआ सारी बस्ती में झूमे सब होली की मस्ती में !
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में !!
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में! Happy Holi!!
प्रीत का पीला नेह का नीला !
हर्ष का हरा लावण्य कि लाली !!
प्रेम के जल में हमने मिला ली !
उस रंग से मै खुद को रंग दूँ !!
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ !
प्रियजन होली की हार्दिक शुभकामनायें !!