हल्दी रस्म शायरी
हल्दी मेरा एक काम में बस थोड़ा साथ देदे !!
पीले हो रहें मेरी बहन के हाँथ !!
बस उसे तू अपनी दुआ देदे !!
सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता !!
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता !!
हल्दी की बहुत बहुत बधाई !!
जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए !!
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है एक दूसरे !!
के लिये हल्दी की बहुत बहुत बधाई !!
हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई हैं,
तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं।
Haldi ceremony quotes
मेहँदी लगा लो उसके नाम की,
जो मोहब्बत हो आप की।
वो जो सर झुकाए बैठे हैं,
हमारा दिल चुराए बैठे हैं।
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो,
वो बोली- हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं।
Haldi ceremony quotes
मैं न लगाऊँगी मेहंदी तेरे नाम की,
कम्बख्त रंग चढ़ कर उतरता ही नही।
तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है,
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है।
Haldi ceremony quotes
तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है,
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है।
मिलन है दो दिलों का रस्म है !!
ख़ुशी मनाने का हम सबको इन्तजार है !!
बस आपके आने का !!
Haldi ceremony quotes
मत पूछो की प्यार करने की क्या कीमत चुकाई है मैंने !!
खुद को दांव पर लगाकर अपने हाथों से अपनी हस्ती मिटाई है मैने !!
दूर रहकर भी जो समाया है मेरी रूह में !!
पास वालों पर वो शख्स कितना असर रखता होग !!
इसे भी पढ़ें :-