300+ Best Haldi ceremony quotes for instagram | हल्दी शायरी ईन हिंदी

Haldi ceremony quotes for sister

मेहँदी है रचने वाली !!
हाथों में गहरी लाली !!
कहे सखियाँ हाथों में!!
अब कालिया खिलने वाली है !!
तेरे मन को तेरे जीवन को !!
नयी खुशियाँ मिलने वाले है !!

तूने जो मेहँदी वाले हाथों में मेरे नाम लिखा है,
तुम कहो या न कहो तुम्हारे दिल का प्यार मुझे दिखा है।

मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए,
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए।
पर्दों में, न छिपाओ आँखों का तुम काजल,
काश कि मेहँदी में तुम्हारी हमार नाम दिख जाए।

Haldi ceremony quotes

मेहँदी जो मिट कर हाथों पर रंग लाती है,
दो दिलों को मिलाकर कितनी खुशियाँ दे जाती है।

अगर मुहब्बत उनकी कमान की न होती,
तो मेरे हाथों की मेहँदी भी यूँ लाल न होती।

वो आए है महफिल में मेरे सामने बैठे हैं,
अपने हाथों में मेरा दिल दबाए बैठे हैं।
हमने उनसे पूछा क्या है तुम्हारे हाथो में,
मुस्कुरा के बोले मेहंदी लगाए बैठे हैं।

Haldi ceremony quotes

मेहँदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव,
याद बहुत आते हैं मुझको तू और अपना गाँव।

मुझे भी फ़ना होना था,
तेरे हाथों की मेहँदी की तरह।
ये गम नहीं मिट जाने का,
तू रंग देख निखरा हूँ किस तरह।

लब-ए-नाज़ुक के बोसे लूँ,
तो मिस्सी मुँह बनाती है।
कफ़-ए-पा को अगर चूमूँ,
तो मेहंदी रंग लाती है।

यू भी कभी तूफान से हम लड़ झगड़ गए,
हाथो की मेहंदी देख कर पर हम बिखर गए।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Sad Shayari on Life in Hindi
  2. Best Humsafar Quotes in Hindi

Leave a Comment