300+ Best Haldi ceremony quotes for instagram | हल्दी शायरी ईन हिंदी

हल्दी की शायरी

आ तुझे मैं अपने रंग में रंग दूं नए सफर का !!
रंग चढ़ा दूं शादी से पहले तुझे हल्दी में रंग दूं !!
तुझे मैं अपनी जिंदगी का हर रंग बना दूं !!

क्या सूरमा भरि आंखें से आंसू !!
नहीं बहते क्या मेहंदी लगे हाथन !!
से मातम नहीं रहाता !!

वो जो सर झुका के बैठे है हमारा दिल चुराये बैठे है !!
हमने उनसे कहा हमारा दिल हमे लौटा दो !!
तो बोले हम तो हाथो में मेहँदी लगा के बैठे है !!

Haldi ceremony quotes

पीपल के पत्तों जैसा मत बनो !!
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है !!
बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो !!

माना कि सब कुछ पा लुँगा !!
मैं अपनी जिन्दगी में मगर वो तेरे !!
मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे !!

मेहेंदी का है ये कहना अपने पिया के संग रहना !!
मेहंदी के रंग का है !!
ये कहना रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे !!

Haldi ceremony quotes

उस बेवफा की अदाकारी तो देखो !!
पहले मेरा दिल तोड़ती है !!
फिर कहती है मेरा वो मतलब नहीं था !!

मोहब्बत जिसे हो जाए !!
उसे मरने की जरूरत ही नहीं !!
जिंदगी खुद ही अलविदा कह देगी !!

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है !!
जिसे चाहो वही दूर होता है दिल टूटकर बिखरते हैं !!
इस कदरजैसे कोई कांच का खिलौना चूर चूर होता है !!

लगी हैं हल्दी गोलू जी के नाम की !!
और हाथों में मेंहदी लगनी बाक़ी हैं !!
दमक उठा हैं चेहरा तुम्हारा !!
यहीं तो गोलू जी की प्यार की निशानी है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Swag Attitude Bio For Facebook
  2. Best Suvichar In Hindi with Images

Leave a Comment