300+ Best Haldi ceremony quotes for instagram | हल्दी शायरी ईन हिंदी

Haldi ceremony quotes for status

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता !!
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता !!
ऐ बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता !!
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता !!

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी !!
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी !!
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर तो याद रखना !!
तलाश हम से शुरू होकर हम पे ही खत्म हो जाएगी !!

यह जीवन इक-दूजे के नाम लिख दें !!
तुम मेरी हो ये बात सरेआम लिख दें !!
चुटकी भर सिन्दूर तुम्हारे मांग में भर दूँ !!
दिल की धड़कन हो तुम्हें जान लिखे दे !!

Haldi ceremony quotes

दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी !!
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी !!
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगा !!
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी !!

फीके पड़ गए हैं मेरे रंग !!
इसलिए हल्दी लगाई जा रही है !!
तेरे नाम के रंगों को !!
चढाने की शुरुआत की जा रही है !!

हल्दी की कोई सीमा नहीं है !!
खेत ने देखा कहा गांठ है !!
बच्चों ने देखा कहा रंग है !!
औरत ने कहा मसाला है !!
पिता ने देखा कहा बेटी का हाथ है !!

Haldi ceremony quotes

मेहंदी लगा कर जा रही हो,
मेरी मोहब्बत को सबसे छिपा रही हो।
सुना था बहुत दिल वाली हो,
तुम फिर क्यूँ मेरे दिल में आग लगा रही हो।

गोरी सी हथेली पर सांवली सी मेहंदी खुशबू,
और प्यार का रंग तेरा साथ हो तेरा संग।

मेहंदी तो हाथों पर लगायी जाती हैं,
उसका रंग ना जाने कितने दिलों पर चढ़ता हैं।

आज फिर मेहंदी लगी हैं इन हाथों,
में ना रंग उसका ना नाम उसका।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Miss You Shayari in Hindi
  2. Jija Sali Shayari in hindi

Leave a Comment