Haldi ceremony quotes for bride
मण्डप सज हुआ है महफिल यहाँ जमी है !!
हर कोई देख रहा है बस आपकी कमी है !!
खुशियों की रात होगी उत्सव जरा हट के होगा !!
मेरे यहाँ शादी है अंदाज जरा हट के होगा !!
हल्दी चन्दन का लेप लगी है !!
बन्नो के रूप का धूप खिली है !!
खुशियों की शहनाई बजी है !!
आओ!सखी बन्नो कि ब्याह रची है !!
लगे हल्दी तुम्हें जानम बदन प्यारा दमक जाए !!
तुम्हारा रूप हो ऐसा कि मन मेरा बहक जाए !!
परी तुम स्वर्ग की दिखना करो श्रृंगार भी ऐसा !!
लगाओ चाँद सा बिंदी सकल महफ़िल चमक जाए !!
Haldi ceremony quotes
जरूरी नहीं हर बार शब्द ही हो !!
हवाओं में शाखाओं की जगह भी हो !!
जहां हल्दी में भी चंदन की महक हो !!
वहां खामोश सी बावरी राधा ही हो !!
हल्दी-चन्दन रोली कुमकुम सब कुछ से उसे सजाया है !!
ज़ेवरएकुंदन चूड़ी-कंगन सब कुछ ही उसे पहनाया है !!
फिर भी रुख ना हर्षित हुआ ये श्रृंगार मन को ना छुआ !!
उस अबला की क्या है विपदा कोई समझ ना पाया है !!
हंसाते रहे आप हजारो के बीच में !!
जैसे हँसता है फूल बहारो के बीच !!
में रोशन हो आप इस तरह दुनिया !!
में चाँद रोशन होता है जैसे सितारों के बीच मे !!
Haldi ceremony quotes
मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में !!
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में !!
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है !!
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद मे !!
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए !!
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए !!
पर्दो में न छिपाओ आंखों का तुम काजल !!
काश के मेहंदी में तुम्हारी हमारा नाम दिख जा !!
वो जो सर झुकाए बैठे हैं !!
हमारा दिल चुराए बैठे हैं !!
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो !!
वो बोली हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं !!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे !!
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे !!
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे !!
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे !!
इसे भी पढ़ें :-