Romantic good night quotes in hindi
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता !!
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता !!
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को !!
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता !!
जब तारों से की थी बात मैंने !!
पल- पल ज़िक्र तेरा आया !!
तुझसे जल गया चांद !!
कि उसपर भी दाग आया !!
जैसे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है !!
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है !!
यूँ ही नहीं आते ख्वाब हंसी रातों को !!
देखने के लिए ख्वाब सोना भी पड़ता है !!
Good night shayari in hindi
दुखो को कह दो अलविदा !!
खुशियों का तुम कर लो साथ !!
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात !!
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात !!
हर रास्ता एक सफर चाहता है !!
हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है !!
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को !!
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है !!
तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है !!
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है !!
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं !!
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है !!
Good night shayari in hindi
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना !!
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो !!
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो !!
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना !!
दूर रहते हैं मगर दिल से दुआ करते हैं हम !!
प्यार का फ़र्ज़ घर बैठे अदा करते हैं हम !!
आपकी याद सदा साथ रखते हैं हम !!
दिन हो या रात आपको ही याद करते हैं हम !!
Good night shayari in hindi
इससे पहले के रात हो जाये !!
क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये !!
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो !!
जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये !!
ख़ुशियों की तरह ग़म भी दस्तूर है ज़माने का !!
जब हर ओर अंधेरा छा जाए !!
तो वक्त का दिया जलाओ !!
खुश रहो और सपने सच कर जाओ !!
इसे भी पढ़ें :-