600+ Best Good night shayari in hindi | शुभ रात्रि कोट्स ईन हिंदी

Good night status in hindi

चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए !!
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए !!
भूल न जाना तुम हमे !!
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए !!

किसी को चाँद से मोहब्बत है !!
किसी को तारो से मोहब्बत है !!
हमे तो उनसे मोहब्बत है !!
जिनको हमसे मोहब्बत है !!

चाँद ने चाँदनी बिखेरी है !!
तारों ने आसमान को सजाया है !!
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि !!
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है !!

Good night shayari in hindi

सितारे चाहते हैं की रात आये !!
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये !!
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे !!
हम क्या करें की हमारी याद आये !!

प्यारी सी रात हो !!
बस एक तू मेरे साथ हो सनम !!
बाँहों में तुम ले लो हम को !!
और मोहब्बत बेशुमार हो सनम !!

सूरज ने झपकी पलकी और ढल गयी शाम !!
रात ने है आँचल बिखेरा मिलकर तारों के साथ !!
देख कर रात का यह नज़ारा कहने को !!
शुभ रात्रि हम भी आ गए हैं साथ !!

Good night shayari in hindi

रात होगी तो चाँद दिखाई देगा !!
ख्वाबों मे वो चेहरा दिखाई देगा !!
ये किसी का प्यार भरा गुड नाईट SMS है !!
जवाब नही दिया तो सपने मे भूत दिखाई देगा !!

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है !!
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है !!
आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों !!
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है !!

Good night shayari in hindi

जुनून होगा प्यार का !!
और शरारते भी साथ होगी !!
हम होंगे आपकी बाँहों में !!
और मोहब्बत की शुरुआत होगी !!

कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती !!
ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती !!
सो जाते हैं हम इसी आस में !!
कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Tareef shayari in hindi
  2. Love Failure Quotes Malayalam in 2023

Leave a Comment