Good night love shayari in hindi
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है !!
रात होती है तो आँखों में उतर आता है !!
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं !!
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है !!
आपसे दूर रहके भी आपको याद किया हमने !!
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने !!
मत सोचना की आपको भुला दिया हमने !!
आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने !!
रात को चुपके से आती है एक परी !!
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी !!
कहती है सपनों के आगोश में खो जाओ !!
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ !!
Good night shayari in hindi
प्यारी-प्यारी रात है तारों की बारात है !!
हवा थोडी कुल है मौसम भी अनुकूल है !!
लवली-लवली नाईट है !!
बस कहना गुड नाईट है !!
सितारों से भरी इस रात में !!
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये !!
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की !!
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये !!
हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे !!
सो गए हैं पंछी शांत है सब नजारे !!
सो जाइए आप भी इस महकती रात में !!
देख रहे हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे !!
Good night quotes in hindi
एक तु ही सबसे ज्यादा याद आती है !!
एक तेरी दोस्ती ही मेरे दिल को भाती है !!
किसी रात को सो जाऊ जो तुझे याद किए बिना !!
कसम से तू मेरे ख्वाबों मे आकर अपनी याद दिलाती है !!
चमकते तारों को नींद आने लगी !!
आपकी मुस्कुराहट से दुनिया जगमगाने लगी !!
आपको देखकर महफिल गुनगुनाने लगी !!
अब तो सो जा यार पकाते पकाते मुझे भी नींद आने लगी !!
Good night shayari in hindi
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं !!
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं !!
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज !!
हाथ में जाम हैं !!मगर पिने का होश नहीं !!
तमन्नाओ से भरी हो आपकी ज़िंदगी !!
ख्वाहिशो से भरा हो आपका हर पल !!
दामन भी लगने लगे छोटा आपको !!
इतनी खुशियां लेकर आये आने वाला कल !!
इसे भी पढ़ें :-