600+ Best Good night shayari in hindi | शुभ रात्रि कोट्स ईन हिंदी

Heart touching good night quotes in hindi

चाँद को बिठाकर पहरे पर !!
तारों को दिया निगरानी का काम !!
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए !!
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम !!

हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते !!
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते !!
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ !!
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते !!

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें !!
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें !!
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की !!
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें !!

Good night shayari in hindi

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है !!
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है !!
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे !!
नींद आती नही और रात गुजर जाती है !!

ज़िंदगी में ना जाने कौनसी बात आखिरी होगी !!
ना जाने कौन सी रात आखिरी होगी !!
मिलते जुलते बाते करते रहो एक दूसरे से !!
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखिरी होगी !!

आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ !!
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ !!
सोने का हुआ है वक्त अभी !!
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ !!

Good night shayari in hindi

सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए !!
होश में थे मगर मदहोश होते चले गए !!
जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में !!
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए !!

फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में !!
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में !!
कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको !!
यही दिल देता है दुआ बार-बार आपको !!

Good night shayari in hindi

शाम के बाद जब आती है रात !!
हर बात में समा जाती है तेरी याद !!
होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी !!
अगर न मिलता कभी जो आपका साथ !!

जो ख़ुशी करीब हो वो सदा तुम्हे नसीब हो !!
ज़िंदगी का हर लम्हा सदा तेरे लिए हसीन हो !!
जो तुझको पसंद हो तुम्हारे दिल की उमंग हो !!
चाहे जिस हमसफर को तेरी ज़िंदगी वो सदा तेरे संग हो !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Politics shayari in hindi
  2. Best Mehndi Shayari in Hindi

Leave a Comment