451+ Best Good night quotes in hindi | बेस्ट गुड नाइट कोट्स ईन हिंदी

Hindi message good night

ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए !
ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए !!
हो आपके इतने प्यारे सपने यार !
की नींद में भी आप मुस्कुराएं !!

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे !
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे !!
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद !
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे !!

रात का मौसम हो !
नदी का किनारा हो !!
गाल आपका हो !
पर Kiss हमारा हो !!

Good night quotes in hindi

कब उनकी आँखों से ईजहार होगा !
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा !!
गुजर रही है रात उनकी याद में !
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा !!

जब रात को आपकी याद आती है !
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है !!
खोजती है निगाहें उस चेहरे को !
याद में जिसकी सुबह हो जाती है !!

चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये !
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें !!
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके !
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं !!

Good night quotes in hindi

लगता है ऐसा कि कुछ होने जा रहा है !
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है !!
धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ चाँद !
यार मेरा अब सोने जा रहा है !!

रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे !
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे !!
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब !
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे !!

Good night quotes in hindi

अपना हमसफर बना ले मुझे !
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे !!
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा !
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे !!

ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना !
लाखो तारो की सजी महफ़िल संग रौशनी देना !!
तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे !
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना !!

Leave a Comment