451+ Best Good night quotes in hindi | बेस्ट गुड नाइट कोट्स ईन हिंदी

Heart touching good night quotes in hindi

भूल से कोई भूल हुई तो !
भूल समझ के भूल जाना !!
पर भूलना सिर्फ भूल को !
भूल से भी हमे ना भुला जाना !!

यकीन रखिये !
ऊपर वाले का फैसले !!
हमारे फैसलों से !
ज्यादा बेहतर होते हैं !!

रात को चुपके से आती है एक परी !!
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी !
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ !!
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ !

Good night quotes in hindi

तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क है इतना !!
तुम्हारी सो के गुजरी है और हमारी !
कुछ कर के गुजरी है !!
शुभ रात्रि !

नन्हे से दिल में अरमान कई रखना !
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना !!
अच्छे नही लगते जब होते हो उदास !
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना !!

ज़हन में ज़िन्दा सारे जज़्बात रखना !
क्या हुआ जो रात आ गई !!
कल सुबह भी आएगी मुझसे मेरी बात कहने !
शुभ रात्रि !!

Good night quotes in hindi

जो मेहनत का सूर्य !!
अस्त नहीं होने देते !
वही सफलता का !!
सूर्य उदय देखते हैं !

अपने और अपने सपने पर भरोसा रख !
जो देखकर छिपते हैं !!
वो छिप छिप कर देखेंगे !
Good Night

हो चुकी रात अब सो भी जाइए !
जो हैं दिल के करीब उनके ख़यालों में खो जाइए !!
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका !
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये !!

हो मुबारक आपको यह सुहानी रात !
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ !!
खुले जब आपकी आँखे तो !
ढेरो खुशियां हो आपके साथ !!

Leave a Comment