Good morning quotes in hindi
खुब सुरत वो पल होता है!
जब दोस्तो का साथ होता है!!
उससे ज्यादा सुंदर पल तब होता है!
जब वे दूर होकरभी अपने दोस्तो को याद करते है!!
शुभ रात्री!!
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है!
जिस दिन मेरी आँख ना खुली!!
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी!
जब किसी की याद सताए!
हवा जब बादलों को सहलाए!!
करके आँखें बंद अब सो जाओ!
क्या पता जिसका है ख्याल!!
वो ख़्वाबों में आ जाए!
Good night quotes in hindi
रात होगी तो चाँद दिखाई देगा !
ख्वाबों मे वो चेहरा दिखाई देगा !!
ये किसी का प्यार भरा गुड नाईट SMS है !
जवाब नही दिया तो सपने मे भूत दिखाई देगा !!
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है !!
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है !!
आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों !!
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है !!
जुनून होगा प्यार का !
और शरारते भी साथ होगी !!
हम होंगे आपकी बाँहों में
और मोहब्बत की शुरुआत होगी !!
Good night quotes in hindi
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती !
ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती !!
सो जाते हैं हम इसी आस में !
कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी !!
जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो !
हसीं चाँद तारे हो लम्बी सी रात हो !!
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनों !!
तुम मेरी जिंदगी हो तुम मेरी कायनात हो !
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता !!
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता !
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को !!
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता !
जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना !!
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना !!
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं !!
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना !
इसे भी पढ़ें :-