Best fake love quotes
झूठा प्यार दिखाकर !!
किसी के अरमानों के साथ मत खेलो !!
क्योंकि जब दिल टूटता है तो लोग टूट जाते हैं !!
तुम्हें भूलने की कोशिश तो बहुत कर रहा हूं !!
पर लगता है तुम्हारी तरह बेवफाई करने में !!
थोड़ा वक्त लगेगा !!
जिंदगी की हसीन रास्ते पर मिलकर !!
जिसने दिखाएं थे सपने !!
आज वही उन सपनों को पैरों तले रौंदकर चली गई !!
fake love shayari in hindi
मुझे तो मोहब्बत में लूट लिया उसने !!
अब बस गुजारिश है इतनी !!
मेरी तरह बर्बाद न करना किसी को !!
दर्द होता है ये जानकर कि !!
तुम्हारे पास सबके लिए वक्त है !!
बस मुझको छोड़कर !!
आज दिल तोड़ा है तुमने मेरा !!
उम्मीद है एक दिन तुम्हें भी !!
टूटे दिल के दर्द का एहसास होगा !!
fake love shayari in hindi
मैंने तुमसे प्यार नहीं किया था !!
मैंने तो उस शख्स से प्यार किया था !!
जिसका झूठा दिखावा तुमने किया था !!
न इतना नाज करो तुम अपनी मुहब्बत पर !!
ए-दुनिया वालों जब बेवफाई होती है तो !!
जिंदा आदमी भी लाश बनकर रह जाता है !!
हमें गम नहीं उनकी बेवफाई का !!
बस इक अरमान था कि हम भी !!
उन संग इक आशियाना बनाते प्यारा सा !!
ए-सनम जिक्र बेवफाई का जब भी आता है !!
याद तुम्हारी आती है !!
और आंखों से आंसू निकल जाते हैं !!
इसे भी पढ़ें :-