150+ Best fake love shayari in hindi | झूठी लव शायरी ईन हिंदी

Best fake love shayari

इक जमाने में हम उनकी !!
मुहब्बत के कसीदे पढ़ा करते थे !!
उनकी बेवफाई ने इस कदर !!
तोड़ा की गीत वफा के भूल गए !!

क्या करूं मैं इस पागल दिल का !!
पहले पूरे दिल पर तुम्हारा राज था !!
अब हजारों टुकड़ों में टूटकर भी !!
ये तुम्हारा ही अक्स दिखाता है !!

जिस गुलजार राह पर तुम्हारे पीछे !!
आंखें मूंदकर चल पड़ा था दिल !!
आज सन्नाटे अकेलेपन और !!
बेवफाई की यादों से भरा पड़ा है !!

fake love shayari in hindi

कभी कागज पर एक !!
लाइन तक लिखने से डर लगता था !!
तुम्हारी बेवफाई ने आज मुझे !!
हजारों पन्नों का शायर बना दिया !!

हजारों आशिक इश्क की !!
खातिर इश्क के रास्ते पर फना हो गए !!
इक मेरी मुहब्बत में न जाने क्या कमी रही !!
वो बेवफा हो गए !!

उसे एहसास जरूर हुआ होगा !!
मेरी मुहब्बत का हमें रुलाने के बाद !!
उन्हें अब हम पर प्यार आया है !!
मीलों दूर चले जाने के बाद !!

fake love shayari in hindi

तुमने वादा किया था !!
हर मुश्किल में साथ निभाने का !!
पर जब आई मुश्किलें तो !!
तुम साथ छोड़कर चले गए !!

बहुत गुरुर था इस नासमझ !!
दिल को तुम्हारी मोहब्बत पर !!
कमबख्त बेवफाई झेल नहीं !!
पाया और टूट कर बिखर गया !!

झूठे प्यार ने हंसते हुए इंसानों की दुनिया उजाड़ दी !!
अगर पता होता कि अंजाम-ए-इश्क !!
इस कदर तड़पाएगा तो दिल्लगी न करते !!

सच्चे प्यार की कद्र नहीं अब किसी को !!
क्योंकि अब प्यार दिल देखकर नहीं !!
फायदा देखकर किया जाता है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best 2 Line Love Shayari in Hindi
  2. Best Time pass shayari in hindi

Leave a Comment