Milad un nabi shayari image
खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का !!
आप को भी मुबारक हो महीना रसूल का !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
वो अर्श का चरागाह है मैं उस के क़दमों की धुल हूँ !!
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
नबी की याद से रोशन मेरे दिल का नगीना है !!
वो मेरे दिल में रहते हैं, मेरा दिल एक मदीना है !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !!
Eid milad un nabi shayari in hindi
अल्लाह हम सब को सीधी राह पर !!
चलने की तौफ़ीक़ अता फरमाए !!
आमीन !!
हैप्पी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी !!
कौन हैं इस शान से रसूल आने वाला !!
फरमान खुदा का कायनात को सुनाने वाला !!
अक़सा तकती हैं आज तलक रस्ता तेरा !!
वो शाह फ़क़ीरों को सीने से लगाने वाला !!
Eid milad un nabi shayari in hindi
ज़ुल्मों सितम को हम ज़माने से मिटा देंगे !!
पैगाम अमन का सारे जहाँ को सुना देंगे !!
तेरे कदमों की धूल पर कुरबान मेरा वजूद !!
ये माल क्या चीज़ हैं आक़ा, हम जान लुटा देंगे !!
कौन मक्का की सर ज़मीन पर शाह आया !!
जिस ने ज़माने को हैं पैगामे हक़ सुनाया !!
तेरी आमद से हुए रौशन महल शाम के !!
तेरे कदमों में बातील खुदाओं ने सर झुकाया !!
इसे भी पढ़ें :-