Dushmani ke liye shayari
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना क्यूंकि !!
मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे !!
दुश्मनों को भी पसंद है मेरे लड़नें का तरीका !!
पता तो उन्हें भी है कि मैं दिलदार हूँ गद्दार नहीं !!
गली से कोई भी गुज़रे तो चौंक उठता हूं !!
नए मकान में खिड़की नहीं बनाऊंगा !!
Dushmani status in hindi
हमारे हालातों के जो अकसर मजे लेते हैं !!
अपने ही दुश्मन हैं यहाँ अपने ही धोखा देते हैं !!
मुझे नीचा दिखाने वाले मेरी ऊंचाई देख सकें !!
दोस्ती छोड़ने वाले मेरी दुश्मनी देख सकें !!
ऊपर वाला दुश्मनों को लम्बी उम्र दे !!
ताकी वो सभी मेरी तरक्की देख सकें !!
बहुत खूब किया मेरे दुश्मनों ने !!
अनजान बन के चतुराई शुरू कर दी !!
कोशिश की पर मुझ सा न बन सके !!
फिर पीठ पीछे मेरी बुराई शुरू कर दी !!
Dushmani status in hindi
खूब मेहनत की और आगे बढ़ गया !!
लेकिन अपनी नजरें कहीं नहीं झुकाई !!
मेरे दुश्मन खुद जले और खूब जलते रहे !!
मैंने किसी के जीवन में आग नहीं लगवाई !!
हम अपना इंतज़ार संभाल लेंगे !!
तुम आ जाओ तो सही !!
हम ज़माने से दुश्मनी भी निभा लेंगे !!
तुम खुद को मेरा बताओ तो सही !!
दुश्मन भी दुआ देते है !!
मेरी फ़ितरत ऐसी है !!
और मेरे अपने दगा देते है !!
मेरी किश्मत ऐसी है !!
तुम निभाते रहो दुश्मनी हमसे !!
हम मोहब्बत की बात करेंगे !!
पढ़े लिखे लोग है जनाब !!
कई रास्ते आते है हमे बरबाद करने के !!
इसे भी पढ़ें :-